नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है. नए साल पर किसी भी तरह के हुडदंग या कानून तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लोगो को चेतावनी भी दे रही है. नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, लोकल पुलिस और पीसीआर तैनात रहेंगी.
नए साल का स्वागत 31 दिसंबर की रात को देश की राजधानी दिल्ली में हर साल बेहद गर्म जोशी से मनाया जाता है. दिल्ली में जिन जगहों पर जश्न मानाया जाता है, उनमें सबसे ज्यादा Gk, cp, वसंत कुंज, मुखर्जी नगर, एडीएम मॉल, कमला नगर, हौज खास, होटल्स, कैफे जैसी जगहों पर काफी भीड़ रहती है. इन जगहों में से भी कनॉट प्लेस में काफी जायदा गतिविधियां होगी.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 8 बजे के बाद cp में गाड़ियां को नियंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Demat Account का बन गया रिकॉर्ड, CDSL पर 10 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा
CP में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो प्लान बनाया है वो इस प्रकार है.
-Vailed पास वाले ही सीपी में जा पाएंगे.
-आउटर सर्कल पर भी ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा.
-रेलवे स्टेशन जाने के लिए अल्टरनेट रूट एयरोसिटी दिया गया है.
-इंडिया गेट पर फूट fall बढ़ेगा तो उसे गाड़ियों को divert करेंगे.
-साकेत में भी ट्रैफिक को रेगुलेट करेंगे.
ये लिया जाएगा एक्शन
-ट्रैफिक नियम का पालन सख्ती से होगा.
-ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त एक्शन लेंगे.
-आईपीसी के तहत भी करवाई की जा सकती है.
-Dangers ड्राइव पर भी सख्त एक्शन लेंगे.
ब्लैक फिल्म को लेकर हम सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹2.38 और भारत में ₹84.10 प्रति लीटर
अब से लेकर विशेष ड्राइव 1 जनवरी तक चलाएंगे. सेंसटिव जगहों पर विशेष ध्यान रहेगा. 2500 ट्रैफिक पुलिस तैनात होंगे.250 पुलिस कर्मी ड्रंक एंड ड्राइव पर नज़र रखेंगे. इसके लिए 250 टीमें बनाई गई हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है ,जहां पर लोगों की भीड़ 31 की शाम के बाद जुटनी शुरू होती है.
ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए और सड़क पर स्टंट बाजी ना हो सके, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपनी 250 टीम अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी, इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 400 बाइक पेट्रोलिंग जवान भी लगातार गश्त करते रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ लोकल पुलिस के जवान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे स्ट्रैटेजिक पॉइंट्स पर रहेगी.
ये भी पढ़ें– Indian Rupee: भारतीय रुपया पर आरबीआई गवर्नर ने कही ये बड़ी बात, महंगाई पर दी चेतावनी, पूरी डिटेल
लगेंगी ये तीन धाराएं
शराब पीकर गाड़ी चलाई और बुरा बर्ताव करने की कोशिश की तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी और आईपीसी की धाराओं के तहत भी गाड़ी जप्त करने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है.