All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹2.38 और भारत में ₹84.10 प्रति लीटर

Petrol Price Today: एक साल पहले दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में बिक रहा था। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत माचिस की डिब्बी से भी कम था। आज इसकी जगह ईरान ने ले ली है, लेकिन अब माचिस की एक डिब्बी से कम दाम में नहीं मिल रहा।

ये भी पढ़ें– Indian Rupee: भारतीय रुपया पर आरबीआई गवर्नर ने कही ये बड़ी बात, महंगाई पर दी चेतावनी, पूरी डिटेल

ईरान में पेट्रोल का ताजा रेट 2.38 रुपये लीटर है और यह पूरी दुनिया में सबसे सस्ता है। दूसरी ओर भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर है, जो पोर्ट ब्लेयर में बिकता है। भारत में 556 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं।

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में दूसरा नाम लीबिया है है। यहां भारतीय रुपये के अनुसार पेट्रोल की कीमत 2.59 रुपये लीटर है। globalpetrolprices.com पर 20 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.91 रुपये हो गई है।

सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-3 देशों के बाद चौथे नंबर पर कुवैत है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 28.40 रुपये है। तीसरे नंबर के देश से यह करीब 10 गुना महंगा है। पांचवें नंबर पर अल्जीरिया है। यहां 28.60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। 

छठे पर काबिज अंगोला में 29.85 और सातवें नंबर पर काबिज इजिप्ट में पेट्रोल की कीमत 33.68 रुपये प्रति लीटर है। तुर्कमेनिस्तान 35.69 रुपये लीटर पेट्रोल बेचकर आठवें नबर पर है। 10वें नंबर पर मलेशिया है। यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 36.61 रुपये है। 

ये भी पढ़ें– सुरंग में मजदूरों तक पहुंची 800 MM की पाइप, 41 मजदूरों संग खत्म होने वाला है देश का इंतजार

सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देश

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में 258.75 रुपये लीटर है। इसके बाद नंबर आता है मोनाको का, जहां पेट्रोल की कीमत 194.26 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद आइसलैंड (₹188.02/लीटर), नीदरलैंड्स (₹181.76/लीटर), फिनलैंड (₹173.74/लीटर), स्विट्जरलैंड (₹172.83/लीटर), अल्बानिया (₹172.77/लीटर), लीचेसन्टीन (₹171.42/लीटर), डेनमार्क (₹170.81/लीटर) और ग्रीस (₹170.46/लीटर) है।

दुनिया भर में पेट्रोल की औसत कीमत ₹111.02

दुनिया भर में पेट्रोल की औसत कीमत 111.02 भारतीय रुपये प्रति लीटर है। अलग-अलग देशों के बीच इन कीमतों में बहुत बड़ा अंतर है।

ये भी पढ़ें– Uttarkashi Tunnel Collapse News: आज देश को मिलेगी गुड न्यूज, उत्तरकाशी सुरंग के भीतर भेद दी गई ‘लोहे की दीवार’, 41 मजदूरों के लिए क्या है तैयारी? 10 प्वाइंट

अमीर देशों में कीमतें अधिक हैं, जबकि गरीब और तेल का उत्पादन व निर्यात करने वाले देशों में कीमतें काफी कम हैं। एक उल्लेखनीय अपवाद अमेरिका है, जो आर्थिक रूप से उन्नत देश है, लेकिन कीमतें कम हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 78.90 है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top