All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Indian Rupee: भारतीय रुपया पर आरबीआई गवर्नर ने कही ये बड़ी बात, महंगाई पर दी चेतावनी, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को कहा कि अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में रुपये में उतार-चढ़ाव कम है और यह पूरी तरह से व्यवस्थित रहा है।

ये भी पढ़ें– Uttarkashi Tunnel Collapse News: आज देश को मिलेगी गुड न्यूज, उत्तरकाशी सुरंग के भीतर भेद दी गई ‘लोहे की दीवार’, 41 मजदूरों के लिए क्या है तैयारी? 10 प्वाइंट

आरबीआई गवर्नर ने उद्योग मंडल फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के संयुक्त रूप से आयोजित सालाना एफआई-बीएसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि महंगाई को लेकर अब उम्मीदें नियंत्रण में है। लेकिन कोर इंफ्लेशन की स्थिति नाजुक है। यह खाद्य वस्तुओं के दाम के झटकों से प्रभावित होती रहती है। बता दें कि रुपया सोमवार को अबतक के निचले स्तर 83.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। लेकिन मंगलवार के कारोबार में इसमें कुछ सुधार हुआ।

व्यवस्थित है भारतीय रुपया

दास ने कहा, ”विनिमय दर के मोर्चे पर, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बावजूद भारतीय रुपये में अन्य प्रमुख देशों की मुद्राओं की तुलना में कम उतार-चढ़ाव आया है और और यह व्यवस्थित रहा है।”

ये भी पढ़ें– सुरंग में मजदूरों तक पहुंची 800 MM की पाइप, 41 मजदूरों संग खत्म होने वाला है देश का इंतजार

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय हमारी मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद और विदेशी मुद्रा भंडार की अच्छी स्थिति को जाता है। पिछले तीन या चार दिनों में डीएक्सवाई (अमेरिकी डॉलर सूचकांक) थोड़ा नरम हुआ है और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में भी कमी आई है।

महंगाई कम हुई

दास ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम होकर 4.9 प्रतिशत रही। इसका कारण आरबीआई का सोच-विचार कर नीतगत दर में वृद्धि, नकदी की स्थिति को समय के हिसाब से बेहतर बनाने के उपाय हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई का लक्ष्य खुदरा महंगाई को चार प्रतिशत पर लाना है और हमारी नजर इसपर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें– सुबह-सुबह: ब्याज दरों में कटौती के आसार नहीं, TCS को लगा झटका, क्रिप्टो बाजार में क्यों आई गिरावट?

दास ने निरंतर उच्च वृद्धि, मूल्य को टिकाऊ रूप से स्थिर करने और कीमत वृद्धि के झटके को कम करने के लिये कृषि विपणन तथा संबंधित मूल्य श्रृंखलाओं में सुधारों की भी वकालत की।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top