All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सरकारी बचत योजनाओं पर बढ़ाई जा सकती है ब्याज दर, अभी किस स्कीम पर मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है. जिस आधार पर इंटरस्ट रेट बढ़ाया जाता है वह ब्याज वृद्धि की ओर इशारा कर रही है.

नई दिल्ली. सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है. यह बढ़ोतरी 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह लगातार छठी तिमाही होगी जब सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाएगी. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 29 दिसंबर यानी आज सरकार की ओर से इस संबंध में घोषणा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें–: PPF में पैसा लगाने वालों को मिलेगी Good News! बजट 2024 में मिल सकता है निवेशकों को दोगुना फायदा

आपको बता दें कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी जिस आधार पर की जाती है वह इसकी बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहे हैं. इन योजनाओं की ब्याज गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की यील्ड से जुड़ा होता है. वित्त मंत्रालय आखिरी फैसला लेने से पहले इन यील्डस को देखता है जो 0-100 पॉइंट तक मापी जाती है. अगर सिक्योरिटीज पर मार्केट यील्ड बढ़ती है तो ऐसा माना जाता है कि बचत योजनाओं की ब्याज दर में भी बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें–: जानिए क्या है फॉर्मूला 114? कैसे पता चलता है पैसा कितने दिन में होगा तीन गुना, समझिए पूरा कैलकुलेशन

10-15 बेसिस पॉइंट बढ़ी यील्ड
2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए रेफरेंस पीरियड 2023 का सितंबर-नवंबर है. इस दौरान 5 साल वाले गवर्नमेंट बॉन्ड के लिए मार्केट यील्ड 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी बढ़ी है. वहीं, 10 साल वाले बॉन्ड के यील्ड में 15 बेसिस पॉइंट का इजाफा हुआ है. इसलिए ऐसे सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में इजाफे के भी कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, जरूरी नहीं कि सरकार हर बार इसी आधार पर ब्याज दरों में बदलाव करे. मसलन, सरकारी की सबसे फेमस सेविंग्स स्कीम की ब्याज दर इस हिसाब से 7.51 फीसदी होनी चाहिए लेकिन अभी यह 7.1 फीसदी है. इसमें 3.5 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें–: EPFO से आई बड़ी खबर! बंद हो गई यह जरूरी सेवा, अब नहीं निकाल सकेंगे पैसा, 2.2 करोड़ ने उठाया था फायदा

अभी कितनी है ब्याज दर

सेविंग्स डिपॉजिट
1 साल का टाइम डिपॉजिट
2 साल का टाइम डिपॉजिट
3 साल का टाइम डिपॉजिट
5 साल का टाइम डिपॉजिट
पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
मंथली इनकम अकाउंट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम
किसान विकास पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना
4 फीसदी
6.9 फीसदी
7.0 फीसदी
7.0 फीसदी
7.5 फीसदी
6.7 फीसदी
8.2 फीसदी
7.4 फीसदी
7.7 फीसदी
7.1 फीसदी
7.5 फीसदी
8 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top