All for Joomla All for Webmasters
वित्त

जानिए क्या है फॉर्मूला 114? कैसे पता चलता है पैसा कितने दिन में होगा तीन गुना, समझिए पूरा कैलकुलेशन

जब भी बात निवेश (Investment) की आती है तो बहुत सारे लोग रिटर्न का कैलकुलेशन करते वक्त ये देखते हैं कि पैसे कितने दिन में दोगुना या तीन गुना होगा.

ये भी पढ़ें– PPF में पैसा लगाने वालों को मिलेगी Good News! बजट 2024 में मिल सकता है निवेशकों को दोगुना फायदा

अगर आप भी कुछ इसी तरह से निवेश को समझते हैं तो आपके लिए इन्वेस्टमेंट का फॉर्मूला नंबर 114 बड़े काम का साबित हो सकता है. हम पहले ही बता चुके हैं कि कैसे फॉर्मूला 72 से ये पता चलता है कि आपका पैसा कितने दिनों में दोगुना हो जाएगा. आइए अब जानते हैं क्या होता है फॉर्मूला 114 (What is Rule 114) और इससे कैसे पता करते हैं कि पैसा कितने दिनों में तीन गुना हो जाएगा. 

क्या होता है फॉर्मूला 114?

इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आपके पैसे किसी स्कीम में कितने दिनों में तीन गुने हो जाएंगे. ऐसे में आप रूल 114 या यूं कहें कि फॉर्मूला 114 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपको अपने फाइनेंशियल टारगेट को हासिल करने में कितना समय लगेगा. इसके लिए आपको संख्या 114 को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा. इतना करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका निवेश कितने सालों में तीन गुना हो जाएगा.

एक उदाहरण से समझिए

वैसे तो जब भी गारंटी के साथ रिटर्न की बात होती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग दूसरी जगहों पर भी निवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें– Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

मान लेते हैं कि आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मान लेते हैं कि बैंक आपको निवेश पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में अगर आप 7.25 से संख्या 114 को भाग देंगे तो 15.7 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे तीन गुने होने में 15.7 साल लगेंगे यानी करीब 186 महीने लग जाएंगे.

महंगाई के चलते कितने दिन में पैसा रह जाएगा एक तिहाई?

जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में एक तिहाई रह जाएगी, तो भी आप फॉर्मूला नंबर 114 का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये समझने के लिए आपको उस अवधि की औसत महंगाई दर पता होनी जरूरी है, जिस अवधि के लिए आप ये रिटर्न निकाल रहे हैं. मान लीजिए कि अभी महंगाई दर 6 फीसदी है, तो आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 114 को 6 से भाग देना होगा. ऐसा करने पर आपके सामने 19 का आंकड़ा आता है. इसका मतलब हुआ कि आपके निवेश की वैल्यू 19 साल में एक तिहाई रह जाएगी.

वैल्यू घटने का आंकड़ा कहां हो सकता है इस्तेमाल?

आपके पैसों की वैल्यू घटने का ये आंकड़ा किसी तरह की फ्यूचर प्लानिंग में आपकी मदद कर सकता है. रिटायरमेंट प्लानिंग में भी यह आपकी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें– कम ब्याज वाली एफडी हुई पुरानी, अब सेफ्टी के साथ मिल रहा भारी रिटर्न, पहुंच जाएं इन 2 बैंकों के पास

मान लीजिए कि आप 15-20 साल बाद रिटायर होने वाले हैं और अभी कोई निवेश कर रहे हैं तो आप अपने निवेश पर इस कैलकुलेशन को लागू कर के ये जान सकते हैं आपके पैसे कितने दिन में एक तिहाई रह जाएंगे. इससे आप इस चीज का कैल्कुलेशन अच्छे से कर सकते हैं कि आपको हर साल कितना पैसा निवेश करना चाहिए, ताकि रिटायरमेंट के बाद आपको दिक्कत ना हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top