All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

New Rules From 1st January 2024: नए साल पर होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर

नई दिल्ली: नया साल शुरू होने में अब कुछ घंटों की गिनती बची है। लेकिन, यही वह समय है, जिसमें आपको अपने अधूरे काम निपटाने होंगे। कारण कि नए साल के पहले दिन से कई नए बदलाव होने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें– अब असली रंग में आया कोरोना! मचाने लगा कोहराम, तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, जानें कितने केस आए

ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में पहले से जानकारी होना जरूरी है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। इनमें बैंक लॉकर से लेकर आईटी रिटर्न तक कई चीजें शामिल हैं। आईए आपको बताते हैं एक तारीख से होने जा रहे इन बदलावों के बारे में।

31 दिसंबर तक मौका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है। ग्राहकों को 31 दिसंबर तक इस पर निर्णय लेना है। अगर लॉकर होल्डर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो लॉकर फ्रीज कर दिए जाएंगे। वहीं अगर आपने अभी तक वित्तीय वर्ष 2022-23 (AY 2023-24) के लिए अपना ITRs दाखिल नहीं किया है, तो आखिरी मौका 31 दिसंबर तक ही है। देर से दाखिल करने पर जुर्माना 5,000 रुपये देने होंगे। 5 लाख रुपये से कम आय होने पर यह राशि 1,000 रुपये की होगी। मूल रिटर्न में किसी भी बदलाव के लिए आपके लिए रिवाइज रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर ही है।

डीमैट में नॉमिनी

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग या म्यूचुअल फंड (MF) के माध्यम से निवेश करने वालों के लिए यहां कुछ राहत है। सेबी ने डीमैट और MF खाताधारकों के लिए नॉमिनी अपडेट करने की समय सीमा अगले साल 30 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले, किसी लाभार्थी को नामांकित करने या घोषणा पत्र जमा करके इससे बाहर निकलने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 थी।

आधार कार्ड अपडेट

अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन कोई बदलाव करना चाहते हैं तो फ्री अपडेट के लिए केवल 31 दिसंबर तक का समय है। 1 जनवरी से आधार में किसी भी बदलाव के लिए 50 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा।

UPI आईडी का इस्तेमाल

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नवंबर के एक आदेश के अनुसार, बैंक, गूगल पे, पेटीएम आदि वैसे ग्राहकों की UPI आईडी को हटा देंगे, जिन्होंने एक साल या उससे अधिक समय से इसके जरिए कोई लेनदेन नहीं किया है।

ये भी पढ़ें– Vande Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, जानिए हर गाड़ी का रूट और टाइम टेबल

आपके साथ भी ऐसा है तो 31 दिसंबर तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नए सिम कार्ड के लिए डिजिटल KYC

टेलिकॉम डिपार्टमेंट 1 जनवरी से सिम कार्ड के लिए कागज आधारित KYC को खत्म करने वाला है। यानी, इसके बाद ग्राहकों को नए सिम कार्ड खरीदने के लिए कागजी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। नया सिम कार्ड पाने के लिए जनवरी से आधार के जरिए डिजिटल KYC की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

बीमा पॉलिसी नहीं होगी अबूझ पहेली

पॉलिसीधारकों को तकनीकी कानूनी बारीकियों को समझने और पॉलिसी की शर्तों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए बीमा कंपनियों को 1 जनवरी से एक निर्धारित प्रारूप में पॉलिसी की विशेषताएं बतानी होंगी। IRDA ने इसके लिए कस्टमर इंफॉर्मेशन शीट (CIS) में बदलाव किया है।

महंगी हो जाएंगी कारें

मुद्रास्फीति के दबाव और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और ऑडी समेत कई ऑटोमोटिव दिग्गजों ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यानी, आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यही समय है।

पार्सल भेजना महंगा

ब्लू डार्ट समेत एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स ब्रांडों को ऑपरेट करने वाले DHL ग्रुप ने 1 जनवरी से कीमतों में 7% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे ग्राहकों के लिए पार्सल भेजना महंगा होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें– देश के 2 और शहरों से भी अयोध्‍या के लिए शुरू होगी डायरेक्‍ट फ्लाइट, जारी हुआ टाइम टेबल

PPF पर बढ़ेगा ब्याज!

मार्च 2020 से PPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगले साल आम चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए सरकार ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। अभी यह 7.1% है। हालांकि इस दौरान सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी दूसरी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में तेजी आई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top