UP Police SI Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 921 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें– New Rules From 1st January 2024: नए साल पर होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर डालेंगे असर
जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होता है, युवाओं में जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरने की होड़ लग जाती है, लेकिन किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उस भर्ती से जुड़ी कुछ बातों को जान लेना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना भर्ती के लिए आवेदन करना।
जारी हुए यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 921 वैकेंसी के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी और 28 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी। नोटिफिकेशन में लिखा कि जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन क्या आवेदन करने के लिए सिर्फ ग्रेजुएट होना ही काफी है? या इस भर्ती के लिए कुछ और शैक्षणिक योग्यताओं की आवश्यकता है। आइए हम इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आइए जानते हैं ये ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट आखिर क्या है।
आज के समय में बिना कंप्यूटर नॉलेज के कोई भी काम संभव नहीं है और जिस प्रकार टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, उन्हें देखते हुए हर सरकारी संस्थान में कंप्यूटर नॉलेज की मांग की जा रही है। ऐसे में ज्यादातर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है।
बता दें, ओ लेवल कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और हर एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है। ओ लेवल कोर्स NIELIT यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के ओर से संचालित किया जाता है। ये एक साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। जो उम्मीदवार इस कोर्स का सर्टिफिकेट हासिल करते हैं, वह सेंट्रल, स्टेट गवर्नमेंट की ऐसी सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन करने के एलिजिबल हो जाते हैं, जिसमें ओ लेवल सर्टिफिकेट मांगा जाता है। अगर आपके पास ओ लेवल कोर्स का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप यूपी पुलिस की ओर से निकली इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसी के साथ शैक्षणिक योग्यता में टाइपिंग और शॉटहैंड भी मांगा गया है। इस भर्ती के लिए सिर्फ ग्रेजुएट होना काफी नहीं, बल्कि इन योग्यताओं को पूरा करना भी जरूरी है।
अगर आप भी ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो इन संस्थान से कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), चेन्नई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला
ये भी पढ़ें– अब असली रंग में आया कोरोना! मचाने लगा कोहराम, तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, जानें कितने केस आए
रिजनल इंस्टिट्यूट फॉर ई- लर्निंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RIELIT)
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (DICT)