मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने इस महीने अपने ARENA शोरूम पर उपलब्ध मॉडलों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। Maruti Suzuki Alto K10 के नवीनतम स्टॉक पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कमर्शियल व्हीकल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: एक्शन में RBI, एक बैंक का लाइसेंस रद्द, तीन पर पेनाल्टी; ग्राहकों पर क्या होगा असर?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने इस महीने अपने ARENA शोरूम पर उपलब्ध मॉडलों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। जनवरी 2024 में घरेलू कार निर्माता ने अपनी छूट का सिलसिला जारी रखा है। आइए, Alto k10, S-Presso और Wagon R जैसी कारों पर मिल रहे ऑफर के बारे जान लेते हैं।
Alto K10 और Celerio
Maruti Suzuki Alto K10 के नवीनतम स्टॉक पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। Alto K10 के बाद दूसरे नंबर पर Celerio है, जो लगभग 44 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। डिस्काउंट ब्रेकअप की बात करें, तो इसमें 23 हजार का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
S-Presso और Wagon-R
इन ऑफर्स के अलावा, S-Presso खरीदने वाले ग्राहक 44 हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। Maruti Suzuki Wagon-R भी जनवरी 2024 में भारी छूट के साथ उपलब्ध है और इस पर 36 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें– Pulses Production India: ये मेहनती हाथ और मसूर की दाल!… दुनिया ने भारत के किसान बनाने वाले हैं रेकॉर्ड!
Swift और Dzire
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Swift पर भी 37 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। दूसरी ओर, इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर केवल 17 हजार रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 7 हजार का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
ये भी पढ़ें–:229 साल तक नहीं मिटेगी गरीबी! 3 वर्ष में दुनिया के अमीरों की दौलत दोगुना बढ़ी, गरीब और बढ़े, जानिए क्यों?
इसके अलावा, कंपनी की ओर से कमर्शियल व्हीकल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Ertiga Tour M, WagonR Tour H3, Eeco, Dzire Tour S, Alto Tour V और Super Carry जैसे मॉडल शामिल हैं। आपको बता दें कि Brezza पर कोई डिस्काउंट नहीं ऑफर किया जा रहा है।