All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Sheet Mask: अगर आप भी करना चाहते हैं अपनी स्किन केयर में शीट मास्क को शामिल, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

पिछले साल स्किन केयर ट्रेंड में शीट मास्क का चलन खूब देखा। कई इंफ्लूएंसर्स से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी शीट मास्क को खूब सराहा लेकिन क्या सच में ये इतना हाइफ डिजर्व करते हैं। शीट मास्क के क्या-क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। इसलिए अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से पहले यह जान लें कि शीट मास्क के लाभ और हानियां हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Pulses Production India: ये मेहनती हाथ और मसूर की दाल!… दुनिया ने भारत के किसान बनाने वाले हैं रेकॉर्ड!

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sheet Masks: बाहर के प्रदूषण और मौसम, दोनों ही हमारी स्किन को काफी प्रभावित करती हैं। इस वजह से, आपकी स्किन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्किन के क्लॉग पोर्स से लेकर, एक्ने, डार्क स्पॉट्स, रूखापन और न जाने क्या-क्या। इसलिए अपनी स्किन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है, लेकिन अपनी बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हम कई बार इसके लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए कई बार हम अपनी स्किन को वह केयर नहीं दे पाते, जिसकी उसे जरूरत होती है। 

ये भी पढ़ें– Budget 2024: किसान और करदाता दोनों को मिलेगी राहत, आम आदमी के लिए क्या होगी सौगात? विशेषज्ञों ने जताई ये उम्मीद

स्किन केयर के ट्रेंड्स में पिछले साल हमें ऐसा कुछ देखने को मिला, जो इस परेशानी से बचाने में मददगार हो सकता है। हम बात कर रहे हैं शीट मास्क की। शीट मास्क पतले पेपर जैसे शीट्स होते हैं, जो अलग-अलग तरह से सीरम के इस्तेमाल से बने होते हैं। ये स्किन की अलग- अलग परेशानियों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन इसके कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं, शीट मास्क इस्तेमाल करने से क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं।

इंस्टेंट ग्लो

अगर आपको कभी ऐसा लग रहा है कि आपकी स्किन काफी ड्राई हो गई है और इस कारण से फ्लेकी और डल नजर आ रही है, तो शीट मास्क आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे 10-15 मिनट में आपको तुरंत ग्लो और हाइड्रेशन मिल सकता है। इसके लिए हायल्युरॉनिक एसिड वाले शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन तुरंत ही मॉइस्चराइज्ड महससू करने लगेगी।

सफर के लिए बेहतर विकल्प

किसी ट्रिप पर जाते वक्त अक्सर सामान अधिक होने की वजह से हम स्किन केयर प्रोडक्ट्स को कैरी करना अवॉइड करते हैं। इस वजह से सफर के दौरान कई बार हमारी स्किन को काफी नुकसान सहना पड़ता है। ऐसे में शीट मास्क काफी फायदेमंद हो सकते हैं। हल्का होने और अच्छी पैकेजिंग की वजह से इन्हें अपने साथ ट्रिप पर लेकर जाना काफी आसान होता है और ये आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाने में मदद करेंगे, जिस वजह से आपकी फोटोज काफी अच्छी आएंगी।

ये भी पढ़ें– Pulses Production India: ये मेहनती हाथ और मसूर की दाल!… दुनिया ने भारत के किसान बनाने वाले हैं रेकॉर्ड!

पार्टी से पहले का ग्लो

शीट मास्क 10-15 मिनट में आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं, जो किसी पार्टी या इवेंट के लिए काफी कारगर होते हैं। किसी भी इवेंट में जाने से पहले हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग रहे। इसमें शीट मास्क आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

शॉर्ट टर्म बेनिफिट

शीट मास्क का यह सबसे बड़ा नुकसान होता है कि वे ज्यादा लंबे समय का फायदा नहीं दे सकते। इनके इस्तेमाल से आपको कुछ घंटों से लेकर एक दिन तक का लाभ मिल सकता है, लेकिन यह बहुत लंबे समय तक आफकी त्वचा को ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रखने में मदद नहीं करेगा। इसलिए अगर आपको लॉन्ग टर्म बेनिफिट चाहिए, तो शीट मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद नहीं होगा।

ये भी पढ़ें– Mukesh Ambani New Deal: अब भारत से बाहर फैलेगा जियो का कारोबार, श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी पर अंबानी की नजरें

अधिक महंगे

अगर आप शीट मास्क की तुलना किसी सीरम से करेंगे, तो पाएंगे कि शीट मास्क का इस्तेमाल करना काफी महंगा हो सकता है। शीट मास्क वन टाइम यूज के लिए होते हैं, यानी एक शीट मास्क को आप बस एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हिसाब से ये सीरम की तुलना में काफी महंगे नजर आते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top