All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

RBI के एक्शन का दिखा तगड़ा असर… खुलते ही धराशायी हुआ Paytm का शेयर, जानें क्या है मामला?

paytm

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली देश की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) पर बुधवार को लिए गए एक्शन का बड़ा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया है. गुरुवार को बजट वाले दिन Stock Market खुलने के साथ ही Paytm Share धड़ाम हो गया.

ये भी पढ़ें– लक्षद्वीप पर सरकार का बड़ा ऐलान, खबर आते ही शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹1000 के पार पहुंचा भाव

इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बता दें बीते कारोबारी दिन केंद्रीय बैंक ने Paytm Payment Bank की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का अंदेशा पहले से जताया जा रहा था. 

खुलते ही पेटीएम के शेयर में लगा लोअर सर्किट

Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 609 रुपये के लेवल पर खुला. खुलने के साथ ही इस शेयर की कीमत में 152.20 रुपये की कमी आ गई और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेश Paytm MCap घटकर 38680 करोड़ रुपये रह गया. बता दें कि पेटीएम के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये है.  

पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर लगाया बैन

पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई का जिक्र करें, तो बुधवार को केंद्रीय बैंक ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले भेजें लाखों की रकम वो भी बड़ी आसानी से, समझें नया नियम

यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा. इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

पहले से डिपॉजिट रकम निकालने पर रोक नहीं

हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा है कि ग्राहकों द्वारा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग (FASTag), नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी. यानी आरबीआई द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट रकम को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल बिना रोक-टोक के किया जा सकेगा. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है.

इसलिए कसा गया पेटीएम पर शिकंजा

रिजर्व बैंक की ओर से Paytm Payment Bank पर लिए गए इस एक्शन के संबंध में कहा गया है कि एक ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्पापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं.

ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के बाद पहली बार प्रॉफिट में आई कंपनी, शेयर खरीदने टूटे निवेश, IPO प्राइस को किया पार, ₹1044 हुआ भाव

इस सबके बीच ये फैसला लिया गया है और आदेश के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर बैन के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्राजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top