क्रेडिट कार्ड आज के समय में काफी उपयोगी चीज है. अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत हो और आपके पास कोई इंतजाम न हो तो क्रेडिट कार्ड के जरिए आप उस जरूरत को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– आप भी भरते हैं इनकम टैक्स, हर तिमाही जरूर चेक करें यह काम? ITR भरते वक्त नहीं पड़ेगा कोई झंझट
इसके अलावा शॉपिंग वगैरह में भी क्रेडिट कार्ड में कई तरह के डिस्काउंट मिल जाते हैं. इस तरह की जरूरतों के लिए आप अपने पास एक क्रेडिट कार्ड रखें, वो काफी है क्योंकि क्रेडिट कार्ड आखिरकार कर्ज ही होता है. लेकिन तमाम लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखते हैं, ताकि उनकी कार्ड की लिमिट ज्यादा रहे. अगर आपके पास भी दो या दो से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको एक गलती कभी नहीं करना चाहिए, वरना आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है.
अचानक से कार्ड क्लोज न कराएं
कई बार लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ले तो लेते हैं, लेकिन बाद में समझ में आता है कि उन्होंने दो कार्ड रखकर गलती कर दी. उनके एक कार्ड का या तो कोई यूज ही नहीं है या फिर वो दो क्रेडिट कार्ड लेकर कर्ज के जाल में उलझ रहे हैं. ऐसे में अचानक से वो एक कार्ड क्लोज करवाते हैं. अचानक से क्रेडिट कार्ड क्लोज करवाने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. अगर क्रेडिट स्कोर गड़बड़ हो जाए तो भविष्य में लोन लेने में काफी परेशानियां होती हैं और अगर लोन मिल भी जाए तो ब्याज दरें काफी ज्यादा हो सकती हैं. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.
क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले करें ये काम
क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले आपको बकाया चुकाना बहुत जरूरी है. बकाया चुकाने के बाद ही क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट करें.
ये भी पढ़ें– Solar Panel Subsidy Yojana: सोलर रूफटॉप पैनल के लिए पैसों की चिंता नहीं! अब बैंक देंगे फंड, देखें डिटेल्स
आपने उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके जो भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाए हैं. कार्ड बंद कराते समय उन प्वाइंट्स को रिडीम करा लें.
क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले, सभी ऑटो भुगतान और ट्रासंफर बंद कर दें.
कैंसल करने की रिक्वेस्ट से पहले किसी भी लास्ट मिनट के चार्ज के लिए अपने सबसे हाल के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जांच करें.
कार्ड बंद होने के बाद उसे काट दें, इसके बाद ही फेकें, वरना अगर वह किसी गलत हाथ में आ गया तो मुमकिन है कि उससे आपकी कुछ जानकारियां चुरा ली जाएं.
क्या है क्रेडिट कार्ड बंद कराने की प्रक्रिया
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए आप बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर सर्विस से संपर्क करें और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का अनुरोध करें. इस बीच बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड बंद कराने की वजह पूछी जा सकती है, जिसका आपको जवाब देना होगा. इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा. लेकिन हो सकता है कि आपसे ईमेल वगैरह करने के लिए कहा जाए, जो भी बताया जाए, उस स्टेप को आपको फॉलो करना होगा. कुछ बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड कैंसल करने का रिक्वेस्ट ऑनलाइन करने की अनुमति भी देते हैं.
ये भी पढ़ें– एलआईसी लाया LIC’s Amritbaal, आपके बच्चे को इंश्योरेंस के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न
ऑनलाइन रिक्वेस्ट करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं, फॉर्म भरें और सब्मिट करें. रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद, कैंसिलेशन की पुष्टि करने के लिए एक बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा.