All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7.75% तक ब्याज, आज से आपके जमा पैसे पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस प्राइवेट बैंक का ऐलान

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 17 फरवरी, 2024 से एफडी की नई दरें प्रभावी होंगी.

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है.

ये भी पढ़ें– Home Loan Pre-payment: होम लोन का प्री-पेमेंट… फुल घाटे का सौदा, करें ये काम, होगा डबल फायदा!

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 17 फरवरी, 2024 से एफडी की नई दरें प्रभावी होंगी. नई दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ऑफर की जा रही हैं. दरों में बदलाव के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं आम नागरिकों को अधिकतम 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं बैंक के मुताबिक घरेलू एफडी कम से कम 10 हजार रुपये की होगी.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, जानिए कैसे और कहां से खरीद सकते हैं गोल्ड

आईसीआईसीआई बैंक की एफडी दरें-
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 3.50 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 3.50 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.00 फीसदी
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 4.75 फीसदी
61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.00 फीसदी
91 दिन से 120 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.25 फीसदी
121 दिन से 150 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.25 फीसदी
151 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 5.25 फीसदी
185 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.25 फीसदी
211 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.25 फीसदी
271 दिन से 289 दिन: आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.50 फीसदी

ये भी पढ़ें– सीनियर सिटीजन को FD से बेहतर ब्‍याज देती है ये स्‍कीम, 1, 2, 5 और 10 लाख के डिपॉजिट पर कितना रिटर्न
290 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.50 फीसदी
1 साल से 389 दिन: सामान्य जनता के लिए – 6.70 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.20 फीसदी
390 दिन से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.70 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.20 फीसदी
15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.20 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.65 फीसदी
18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.20 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.65 फीसदी
2 साल 1 दिन से 3 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी
3 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी
5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.90 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी
5 साल की टैक्स सेविंग FD: सामान्य जनता के लिए – 7 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 7.50 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top