All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CA Course: बेहद मुश्किल है पढ़ाई, बन गए Chartered Accountant तो होती है हर महीने लाखों की कमाई

Chartered Accountant Course: इंडिविजुअल पर्सन, कंपनियों और संगठनों का फाइनेंशियल बजट मैनेज करना, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाने और फाइनेंशियल रिकॉर्ड तक की जानकारी देने के लिए सीए की जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें– CBSE ने एग्जाम से एक दिन पहले जारी की महत्वपूर्ण सूचना, दी ये सलाह

हालांकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट है (Chartered Accountant Course) बनना इतना आसान नहीं है, लेकिन एक बार सीए बन गए तो आपको महीने के लाखों रुपये कमाने से कोई नहीं रोक सकता. 

सीए का कोर्स कंप्लीट करने में ही कई साल लग सकते हैं. सीए बनने के लिए कैंडिडेट का ICAI की वेबसाइट www.icai.org पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. हर साल देश भर के लाखों युवा यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. 

सीए वर्क प्रोफाइल

ये फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स होते हैं, जिन्हेम फाइनेंशियल और अकाउंटिंग एडवाइजर भी कहा जाता है, जो अकाउंटिंग, फाइनेंशियल प्लानिंग, इन्वेस्टमेंट, टैक्स प्लानिंग और कानूनी संदर्भों के सलाहकार होते हैं. ये कंपनियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म, निजी सलाहकार कंपनियों के फाइनेंशियल मैनेजमेंट और स्ट्रक्चर को भी सुनिश्चित करते हैं.

सीए बनने के लिए ये चाहिए जरूरी योग्यता

12वीं पास करने के बाद अभ्यर्थी सीए का कोर्स कर सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी जरूरी है.  हालांकि, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी सीए की पढ़ाई कर सकते हैं. 

इतने साल की होता है सीए का कोर्स

इंडिया में सीए का कोर्स तीन लेवल में बांटा गया है, जिसकी पढ़ाई पूरी करने में 4.5 से 5 साल का समय लगता है. हालांकि, बहुत से युवाओं इससे ज्यादा का समय भी लग जाता है.

ये भी पढ़ें– CBSE 2024 10th & 12th के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते हो सकता है जारी; यहाँ से कर सकते हैं डाउनलोड

सीए फाइनल एग्जाम्स से पहले को 2 साल की आर्टिकलशिप करना जरूरी है. इसके बाद आप फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ करियर की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा बाद में आप खुद की फर्म भी शुरू कर सकते हैं.

1. CA Foundation Course

सीए फाउंडेशन कोर्स की अवधि 8 महीनों की होती है, जो बेसिक कोर्स कहलाता है. इसमें स्टूडेंट्स को इस कोर्स के बेसिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है. इसके बाद एग्जाम देना होता है. 

2. CA Intermediate Course

सीए इंटरमीडिएट कोर्स की अवधि 9 महीनों की होती है, जिसमें फाइनेंस में हाई लेवल की पढ़ाई करनी पड़ती है. इस कोर्स की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स के एग्जाम होते हैं. 

3. CA Final Course

सीए फाइनल कोर्स की पढ़ाई का फाइनल लेवल होता है, जिसकी डयूरेशन 2.5 साल की होती है. इसे कंप्लीट करने के बाद ही किसी को सीए का सर्टिफिकेट मिलता है.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: इसरो में 224 सरकारी नौकरियां, आवेदन शुरू; जानिए कैसे होगा सेलेक्शन

इतनी होती है कमाई

भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट हाई पेइंग प्रोफेशन में से एक है. जानकारी के मुताबिक सीए की नौकरी मिलते ही युवाओं को शुरुआती सैलरी के तौर सालाना 8-9 लाख रुपये तक मिलते हैं. जबकि, एक्सपीरियंस के साथ यह 60 लाख रुपये तक भी हो सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top