बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजक फिल्मों की भरमार है। इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें यामी गौतम की आर्टिकल 370 भी शामिल है। यह फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। यामी गौतम की स्टनिंग परफॉर्मेंस के साथ ही इसकी स्टोरी लाइन भी लोगों को अपील कर रही है। इस लिहाज से ये मूवी अपनी कॉम्पटीटर फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Article 370 Box Office Collection Day 2: फरवरी के महीने में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के साथ ही विद्युत जामवाली की ‘क्रैक’ शामिल है। इसके अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) और प्रियामणि की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी चर्चा में बनी हुई है, जिसने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी।
आर्टिकल 370′ को मिली दर्शकों की हरी झंडी
‘आर्टिकल 370‘ एक्ट्रेस यामी गौतम की सोलो परफॉर्मेंस वाली फिल्म है, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। दमदार और धाकड़ अंदाज में एक्ट्रेस दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आई हैं। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। पहले दिन ठीकठाक नंबर्स से ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में तगड़ा उछाल देखने को मिला।
सेकंड डे की कमाई में आया उछाल
आदित्य सुहास जांभले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को चैप्टर के स्टाइल में दिखाया गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने मूवी के फाइनल कलेक्शन रिवील किए हैं। उनके मुताबिक, पहले दिन 6.12 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.08 करोड़ की कमाई की हैृ। ‘आर्टिकल 370’ का कुल डोमेस्टिक बिजनेस 15.20 करोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें–Income Tax: करदाताओं को 1 लाख रुपये तक का टैक्स बकाया भरने से मिली राहत, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
क्लैश के बावजूद आगे निकली ये फिल्म
आर्टिकल 370′ को विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही की ‘क्रैक‘ के साथ रिलीज किया गया है। क्लैश और बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म कमाई के मामले में आगे निकल चुकी है। ‘क्रैक’ ने दो दिनों में सिर्फ 6.26 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें– Byju’s से रवींद्रन को बाहर करने के लिए वोटिंग आज, फेमा में फंसी कंपनी
‘आर्टिकल 370’ की कहानी
फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धारा 370 हटाए जाने के फैसले और इसके इर्दगिर्द होने वाली घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी राजनीतिक साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुनी गई है। यामी के अलावा मूवी में पीएम मोदी के रोल में अरुण गोविल, अमित शाह के रोल में किरण करमरकर जैसे कलाकार हैं।