All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब ट्रेन से कर सकेंगे अपने फेवरेट खाने का ऑर्डर, Swiggy करेगा फूड डिलीवरी

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से यात्रियों के प्री-ऑर्डर खाने की डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ समझौता किया है. शुरू में यह सुविधा चार रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें– हर महीने 500 रुपये का निवेश और लखपति बन जाएगा आपका बच्चा, इस स्कीम में मिलता है तगड़ा फायदा

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से साथ डील कर ली है. आईआरसीटीसी ने फूड ऑर्डरिंग सिस्टम को और मजबूत करने के लिए ये डील की है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से यात्रियों के प्री-ऑर्डर खाने की डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ समझौता किया है. शुरू में यह सुविधा चार रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी.

आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार को बताया कि फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म स्विगी फूड्स की पेरेंट कंपनी बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते के तहत पहले चरण में बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर प्री-ऑर्डर मील की डिलिवरी की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी.

IRCTC e-catering पोर्टल से कैसे करें ऑर्डर

IRCTC e-catering पोर्टल के जरिए यात्री आसानी से ट्रेन ट्रैवल के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी, गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट

पैसेंजर को इसमें PNR नंबर एंटर करना होगा, इसके बाद उसे रेस्टोरेंट की वैरायटी यानी मेन्यू आप देख सकेंग उसके बाद वह सिलेक्शन करके अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top