All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Karate Campion Sneha Banjare: बचपन से था जज्‍बा, पापा-भाई से मिली प्रेरणा, बनीं चैंपियन, UAE में जीता सिल्वर मेडल

Sneha Banjare Success Story: छत्तीसगढ़ की महिला कराटे खिलाड़ी स्नेहा बंजारे ने विदेश की धरती पर भारत का परचम लहराया है. यूएई के दुबई के गूजेरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में माइनस  68 किलोग्राम केटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर स्नेहा ने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाया है. 

ये भी पढ़ें– Bollywood Celebrities Relation : बॉलीवुड के इन सेलेब्स के बीच है फैमिली रिलेशन, कई लोग इस बात से हैं अनजान

छत्तीसगढ़ के कोरबा की बेटी ने दुबई में परचम लहराया है. छत्तीसगढ़ की महिला कराटे खिलाड़ी स्नेहा बंजारे ने विदेश की धरती पर भारत का परचम लहराया है. कोरबा जिले की बेटी ने दुबई के गूजेरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में माइनस 68 किलोग्राम कैटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रौशन किया है.

स्नेहा छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया है. छत्तीसगढ़ लौटने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें– Bank Of Baroda Car Loan Rate: कार लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी!, BoB घटाई ब्याज दरें

कोरबा की रहने वाली स्नेहा बंजारे का महज 4 साल की उम्र से खेल के तरफ रुझान था. स्नेहा अभी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की छात्रा हैं. उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएई में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व किया था. कोरबा वापस आने पर शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया. स्नेहा ने बताया कि उसका मुकाबला Egypt के खिलाड़ी से हुआ था और उसे जीत हासिल हुई. वह थोड़ी और कोशिश करती तो गोल्ड भी ला सकती थी.

स्नेहा बंजारे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले 2 साल से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आपको तैयारी करते रहना चाहिए. अपने आप से लॉयल होना सब से बड़ी बात है. अगर आप अपने प्रति वफ़ादारी रखेंगे तो एक दिन आपको जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ें– रकुल-जैकी के संगीत में शिल्पा शेट्टी ने ढाया कहर, ब्लैक शिमरी साड़ी में दिखीं अप्सरा, देखें Photos

स्नेहा ने बताया कि भारत से उनके साथ 49 खिलाड़ी अलग-अलग खेल में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए हुए थे. प्रतियोगिता में 84 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. बिलासपुर विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रही स्नेहा ने बताया कि उसके पिता और भाई की प्रेरणा शुरू से मिलती रही है, जिसके कारण वह सफलता के इस मुकाम पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top