All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank Of Baroda Car Loan Rate: कार लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी!, BoB घटाई ब्याज दरें

bank-of-baroda

Bank Of Baroda Car Loan News: पब्लिक सेक्टर के लोनप्रदाता बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर फ्लोटिंग ब्याज दरों में 65 आधार अंकों (bps) की भारी कटौती की है, जिससे लोन के रेट पिछले 9.40% से घटकर 8.75% पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें–:Credit Card से भी सुधार सकते हैं सिबिल स्‍कोर, जानें क्रेडिट कार्ड के 4 बड़े फायदे जिनके बारे में लोगों को नहीं है जानकारी

26 फरवरी को की गई यह घोषणा, फ्लोटिंग ब्याज दर के साथ बड़ौदा कार लोन पर एक खास सीमित अवधि के लिए दिए जाने वाले ऑफर का हिस्सा है. 26 फरवरी, 2024 से 31 मार्च, 2024 तक प्रभावी रहेगा.

बैंक की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है कि यह बैंक की तरफ से कार लोन फ्लोटिंग ब्याज दर पर एक खास सीमित अवधि के लिए ऑफर है, जो 26 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 31 मार्च, 2024 तक के लिए वैध है.

नई ब्याज दर विशेष रूप से नई कारों की खरीद पर लागू होती है और यह बारोअर की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होती है.

इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन पर एक निश्चित ब्याज दर भी प्रदान करता है, जो 8.85% से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें–:क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

इसके अलावा, बैंक फ्लोटिंग ब्याज दर विकल्प पर शून्य पूर्व भुगतान शुल्क की पेशकश करके बारोअर्स के लिए सौदे को बेहतर बना रहा है. इसके अतिरिक्त, फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों विकल्पों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में भी रियायत दी जा रही है.

बैंक ने अपने प्रेस नोट में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन (फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों) पर ब्याज की गणना दैनिक घटते शेष पद्धति पर की जाती है और 84 महीने तक की विस्तारित पुनर्भुगतान अवधि भी प्रदान की जाती है.

क्या है प्लोटिंग ब्याज दर?

फ्लोटिंग ब्याज दर (Floating Interest Rates) से यह मतलब है कि ब्याज दर हर तिमाही में संशोधन के अधीन है. आपके लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज अलग-अलग इकोनॉमिक फैक्टर्स के आधार पर आरबीआई द्वारा निर्धारित आधार दर से जुड़ा होता है. आधार दर में बदलाव के साथ, आपके लोन पर लगाया जाने वाला ब्याज भी अलग-अलग हो जाता है.

ये भी पढ़ें–:Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह

फ्लोटिंग या फिक्स्ड रेट में से कौन बेहतर होता है?

फ्लोटिंग दरें निश्चित दरों से थोड़ी कम होती हैं. यदि आप प्रचलित ब्याज दरों से सहज हैं, और इस बात से आश्वस्त हैं कि भविष्य में ब्याज दरें बढ़ेंगी, तो निश्चित दर वाले लोन का विकल्प चुनना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top