All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खाते में तैयार रखिए पैसा; अगले हफ्ते खुलेगा नमकीन बनाने वाली कंपनी का IPO, कम से कम ₹14837 का करना होगा निवेश

IPO

Upcoming IPO: एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गठीया बनाती है. साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है. पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है.

ये भी पढ़ेंPaytm Share: मार्च के पहले दिन चढ़ गए पेटीएम के शेयर, कंपनी ने टच किया फ्रेश अपर सर्किट

Upcoming IPO:प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते भी IPO की बहार रहेगी. गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Namkeen का पब्लिक इश्यू खुलेगा. कंपनी IPO के जरिए 650 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए  381 से 401 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. इश्यू में पैसा शुरुआत 6 मार्च से होगी, जबकि आखिरी तारीख 11 मार्च है. 

ये भी पढ़ेंकिस खबर ने शेयर मार्केट में फूंका जोश? उड़ने लगा अब तक ठहर-ठहरकर चल रहा बाजार, अब रुकने का नहीं

Gopal Snacks IPO

  • 6 से 11 मार्च तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड:  381- 401 रुपए
  • लॉट साइज : 37 शेयर
  • इश्यू साइज: 650 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: 14,837 रुपए
  • लिस्टिंग तारीख: 14 मार्च 

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में जश्न का आलम, सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचे; सबसे अधिक टाटा स्टील में आया उछाल

Gopal Snacks का कारोबार 

गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है. ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है. एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गठीया बनाती है. साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है.

पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है. सितबंर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 84 प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 523 लोकेशंस पर बिकते हैं.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top