All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC Bank Latest Loan Rates: HDFC बैंक ने इन लोन्स पर ब्याज दरों में किया संशोधन, जानें- क्या हैं लेटेस्ट रेट्स?

HDFC Bank Latest Loan Rates: HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर फंड-आधारित उधार दरों (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 5 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 मार्च 2024 से प्रभावी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:– How to Build Cibil Score: माइनस क्रेडिट स्‍कोर भी दौड़कर पहुंचेगा 750 के पार, बस ये दो तरीके आजमाकर देखें

HDFC बैंक लेटेस्ट MCLR

HDFC बैंक का MCLR 8.95 फीसदी से 9.35 फीसदी के बीच है. ओवरनाइट MCLR को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.90 फीसदी से 8.95 फीसदी कर दिया गया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 8.95 फीसदी पर बिना किसी बदलाव के अपरिवर्तित है. तीन महीने की MCLR को 5 bps बढ़ाकर 9.10 फीसदी से 9.15 फीसदी किया जाएगा. छह महीने की MCLR 9.30% पर अपरिवर्तित है. एक साल का MCLR, जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ा हुआ है, 9.30 फीसदी पर अपरिवर्तित है. 3-वर्षीय MCLR को 9.35 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है.

HDFC बैंक के अन्य लोन रेट्स

HDFC बैंक का बेंचमार्क पीएलआर 11 मार्च, 2024 से 17.95% प्रति वर्ष है. संशोधित आधार दर 9.45% होगी और 11 मार्च, 2024 से प्रभावी होगी.

MCLR क्या है?

फंड-आधारित उधार दर या MCLR की मार्जिनल कॉस्ट वह न्यूनतम ब्याज दर है जो एक वित्तीय संस्थान को किसी खास लोन के लिए वसूलने की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें:– Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन

यह लोन के लिए ब्याज दर की निचली सीमा निर्धारित करता है. यह दर सीमा बारोअर्स के लिए निश्चित है जब तक कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया हो.

शीर्ष बैंकों के MCLR की तुलना – मार्च 2024

अलग-अलग बेंचमार्क व्यवस्थाओं के तहत होम लोन EMI पर प्रभाव

बेंचमार्क व्यवस्था जिसके तहत बारोअर अपने लोन चुका रहे हैं, आमतौर पर यह निर्धारित करता है कि ब्याज दर में वृद्धि बारोअर्स को कैसे ट्रांसफर की जाती है. यदि आपका होम लोन रेपो रेट से बंधा हुआ है और बाहरी बेंचमार्क लिंक्ड गति (EBLR) के तहत प्राप्त किया गया है, तो आपकी EMI सबसे तेज गति से बढ़ेगी और रेपो रेट में वृद्धि के बराबर होगी. हालांकि, आधार दर से जुड़े लोन में संचरण अपेक्षाकृत धीमा है, जबकि MCLR से जुड़े होम लोन के मामले में यह सबसे धीमा है.

ये भी पढ़ें:– Old Pension Scheme: चंपई सरकार ने बुजुर्गों को दी ये बड़ी सौगात, अब खाते में आएगी सीधी पेंशन

गौरतलब है कि बीते माह में कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसमें से एचडीएफसी बैंक भी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाले बैंकों में से था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top