All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, बढ़ाया FD पर ब्याज, फटाफट चेक करें दरें

HDFC

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एफडी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी कुछ ही पीरियड की एफडी पर किया गया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 9 फरवरी, 2024 से लागू हो गई हैं.

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 2 करोड़ रुपये तक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक की नई दरें आज 9 फरवरी, 2024 से लागू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें– National Pension System: NPS अकाउंट हो गया है फ्रीज तो जान लें इसे एक्टिवेट करने का तरीका

बैंक ने एफडी की ब्याज दरों पर 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी का ब्याज बढ़ाया है. ये बढ़ोतरी कुछ ही पीरियड की एफडी पर किया गया है. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 18 महीने से लेकर 21 महीने की एफडी पर ब्याज 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. बता दें कि बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Fixed Deposit: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवाने से पहले समझ लें ये 3 बातें, कभी नुकसान में नहीं रहेंगे

एचडीएफसी बैंक की FD दरें (आम ग्राहकों के लिए)
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी
61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी
90 दिन से 6 महीने के बराबर: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी

ये भी पढ़ें– PF खाताधारकों को झटका, जमा रकम की ब्याज पर चलेगी कैंची! 6 करोड़ लोगों पर असर
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए – 5.75 फीसदी
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 फीसदी
1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.60 फीसदी
15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.10 फीसदी
18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 फीसदी
21 महीने से 2 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी
2 साल से तीन साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी
3 साल से 5 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी
5 साल से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 7.00 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top