बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटर परीक्षाफल की घोषणा की तिथि (Bihar Board Inter Class 12th Result 2024 Date) की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी करके दी जाएगी जिसे बोर्ड जल्द ही 21 मार्च तक जारी कर सकता है। वहीं समय की बात करें तो इंटर रिजल्ट की घोषणा पिछले कुछ वर्षों के दौरान दोपहर में 3-4 बजे की जाती रही है।
ये भी पढ़ें:- अजमेर के पास पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें कहीं इसमें आपकी ट्रेन भी तो नहीं
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। बिहार राज्य के BSEB से सम्बन्ध विद्यालयों में कक्षा 12 (वाणिज्य, कला और विज्ञान) वर्ग के कुल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम होली से पहले जारी किए जाने की पूरी संभावना विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में जताई जा रही है। इस क्रम में निश्चित तारीख (Bihar Board 12th 2024 Result Date) और समय की जानकारी के लिए प्रेस विज्ञप्ति जल्द ही जारी कर सकता है। इस विज्ञप्ति को बोर्ड के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) हैंडल से साझा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- रुपया खर्च कर बुक कराई थी फ्लाइट, कैंसिल होने पर हाथ में आई चवन्नी, समझें कहां गया बाकी का पैसा
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा का इंतजार कर रहे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही इसी सप्ताह के दौरान कर दी जाएगी। समिति द्वारा इंटर परीक्षाफल की घोषणा की तिथि (Bihar Board 12th 2024 Result Date) और समय की जानकारी एक विज्ञप्ति (Press Release) जारी करके दी जाएगी, जिसे बोर्ड 21 मार्च 2024 तक जारी कर सकता है।
Bihar Board 12th Result 2024 Time: दोपहर में हो सकती है घोषणा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट की घोषणा पिछले कुछ वर्षों के दौरान दोपहर में ही की जाती रही है। ऐसे माना जा है कि इस बार भी BSEB द्वारा कक्षा 12 परीक्षा परिणाम की घोषणा पूर्व वर्षों की तरह ही दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर समय की जानकारी समिति द्वारा जारी की जाने वाली तारीख (Bihar Board 12th 2024 Result Date) की प्रेस-विज्ञप्ति से मिल सकेगी। ऐसे में स्टूडेंट्स अभी कुछ और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें:- SBI का रवैया ऐसा है कि… CJI चंद्रचूड़ ने खूब लगाई फटकार, इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में दिए सख्त आदेश
Bihar Board Inter Class 12th Result 2024 Date: प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नामों की भी होगी घोषणा
बता दें कि BSEB द्वारा घोषित इंटर परीक्षाफल की तिथि (Bihar Board 12th 2024 Result Date) व समय पर आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष तथा राज्य शिक्षा मंत्री (संभावित तौर पर) परिणाम का औपचारिक ऐलान करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा कक्षा 12 के तीनों ही वर्गों – कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची (Bihar Board 12th Toppers 2024) भी जारी की जाएगी।