All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रुपया खर्च कर बुक कराई थी फ्लाइट, कैंसिल होने पर हाथ में आई चवन्‍नी, समझें कहां गया बाकी का पैसा

Flight Cancel

एयरलाइंस की तरफ से फ्लाइट रद्द की स्थिति में भी यात्रियों को फुल रिफंड के नाम पर चंद ‘सिक्‍के’ ही मिलते हैं. फुल रिफंड के नाम पर ऐसा ही एक वायका लखनऊ से रायपुर की फ्लाइट बुक कराने वाले डॉ. अमित कार्निक के साथ भी हुआ है. डॉ. कार्निक के साथ हुई पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें आगे…

ये भी पढ़ें:- अजमेर के पास पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें कहीं इसमें आपकी ट्रेन भी तो नहीं

Airfare Refund: एयरपोर्ट पर फ्लाइट किसी भी वजह से कैंसिल हो, खामियाजा पूरी तरह से यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है. ऐसी स्थिति में सबसे अधिक परेशानी उन मुसाफिरों के लिए खड़ी हो जाती है, जिन्‍होंने उपलब्‍ध वैकल्पिक फ्लाइट की जगह पर फुल फेयर रिफंड का विकल्‍प चुना है. ऐसे मुसाफिरों को महीनों जद्दोजहद करने के बाद रिफंड जारी किया जाता है. साथ ही, ‘रुपए’ खर्च कर बुक कराई गई एयर टिकट के रिफंड के नाम पर मुसाफिर के हाथ में सिर्फ ‘चवन्‍नी’ ही आती है. 

कुछ ऐसा ही मामला डॉ. अमित कार्निक का भी है. दरअसल, डॉ अमित कार्निक को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6521 से 12 जनवरी 2024 को सफर करना था. यह फ्लाइट लखनऊ से चलकर रायपुर पहुंचती है. यात्रा से कुछ समय पहले डॉ. अमित को सूचना मिलती है कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. अब उनके सामने दो विकल्‍प थे, पहला- एयरलाइंस द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही अगली वैकल्पिक फ्लाइट से यात्रा करें, दूसरा – एयरलाइंस से अपने एयर टिकट का फुल रिफंड ले लें. 

ये भी पढ़ें–  दिल्‍ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया

डॉ. अमित कार्निक ने अपनी यात्रा रद्द कर दूसरे विकल्‍प का चुनाव किया और एयरलाइंस से फुल एयर रिफंड के लिए बोल दिया. कुछ दिनों बाद, उन्‍हें बैंक से एक मैसेज आया, जिसे देखकर वह थोड़ा दंग रह गए. दरअसल, बैंक से आया यह मैसेज इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भेजे गए एयर टिकट रिफंड से संबंधित था. उन्‍हें कुल एयर फेयर का सिर्फ 69 फीसदी रुपया ही रिफंड किया गया था, बाकी की राशि किसी न किसी फीस के नाम पर काट ली गई थी. डॉ. अमित इस मैसेज को देखकर दंग थे.

उन्‍होंने जब इस बाबत एयरलाइंस से संपर्क किया तो उन्‍हें उस ट्रैवल पोर्टल से संपर्क करने के लिए कह दिया गया, जिससे उन्‍होंने टिकट बुक कराई थी. चूंकि डॉ. अमित कार्निक ने यह टिकट यात्रा डॉट कॉम से टिकट बुक कराई थी, लिहाजा उन्‍होंने इस बाबत ट्रैवल पोर्टल से भी जानकारी मांगी. वहीं, ट्रैवल पोर्टल की तरफ से भेजी जानकारी पढ़कर डॉ अमित ने एक बार फिर अपना सिर पकड़ लिया. दरअसल, पोर्टल ने अपने हिसात में बताया था कि एयर टिकट बुक कराते समय कुल ₹7032 का भुगतान किया गया था. 

ये भी पढ़ें–  CAA के नियम धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ, रोक लगाएं… केरल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

जिसमें से कैंसिलेशन पेनल्‍टी के नाम ₹190 एयरलाइंस ने काट लिए. एयरलाइंस ने 6842 रुपए ट्रैवल पोर्टल को वापस किए. इसके बाद, ट्रैवल पोर्टल ने प्रमोशनल डिस्‍काउंट के नाम पर 844 रुपए और यात्रा सर्विस फीस के नाम पर 800 रुपए काट लिए. जिसके बाद, डॉ. अमित कार्निक को महज 4864 रुपए का रिफंड दिया गया. वहीं, इस रिफंड पर डॉ. अमित की आपत्ति है कि फ्लाइट एयरलाइंस की तरफ से कैंसिल की गई थी, लिहाजा पेनल्‍टी और सर्विस फीस का भुगतान वह क्‍यों करें?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top