All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अजमेर के पास पटरी से उतरी साबरमती-आगरा एक्सप्रेस, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें कहीं इसमें आपकी ट्रेन भी तो नहीं

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रविवार देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ डिरेलमेंट हुआ है, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं.

Ajmer Train derailment. राजस्‍थान के अजमेर के पास देर रात एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. इस ओर से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्री शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्‍लान करें.

ये भी पढ़ें–  दिल्‍ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रविवार देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ डिरेलमेंट हुआ है, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं. इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है. इस ट्रेन के पीछे के हिस्‍से को अजमेर ले जाया रहा है.

ये भी पढ़ें–  CAA के नियम धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ, रोक लगाएं… केरल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

हेल्‍प लाइन नंबर जारी

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं. इस नंबर पर संपर्क पर ट्रेन संबंधी जानकारी ली जा सकती है.

ये ट्रेनें रद्द

. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 मार्च को रद्द.
. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18 मार्च को रद्द.
. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18 मार्च को रद्द.
. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18 मार्च को रद्द.
. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ दिनांक 18 मार्च को रद्द.
. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18 मार्च को रद्द.

ये भी पढ़ें–  होली वाले दिन रंग बरसेंगे या बादल? 25 मार्च को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, अभी ही जान लें पूर्वानुमान

ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी

. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top