माना जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है.
Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. ऐसे में राजनीतिक दल जनसंपर्क में जुटे हैं. वहीं, बिहार में अभी गठबंधन के बीच सीटों का ही फैसला नहीं हुआ है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. खबर थी कि RJD कांग्रेस को उतनी सीटें नहीं देना चाहती थी जितना कांग्रेस चाहती थी, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सीटों को लेकर समझौते के लिए आरजेडी के सामने झुक गई है. कांग्रेस पहले बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन अब खबर है कि RJD से कांग्रेस सहमत हो गई है.
ये भी पढ़ें– भोजशाला-कमल मौला मस्जिद कॉम्पलेक्स का सर्वे शुरू, मुस्लिम पक्ष की याचिका तुरंत सुनने से SC का इनकार
सहमत हुई कांग्रेस: बताया जा रहा है कि कांग्रेस को RJD 6 से 7 सीट देने को तैयार है. कांग्रेस इसके लिए तैयार हो गई है. RJD ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट भी फाइनल कर ली है. इस बीच कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी मुद्दों को सही समय पर सुलझा लिया जाएगा. हालांकि, पहले चरण की सभी चार लोकसभा सीट के लिए प्रसाद द्वारा एकतरफा टिकट आवंटित किए जाने की अफवाहों के संबंध में किए सवाल को उन्होंने टाल दिया.
कुछ दिन होगी घोषणा: RJD प्रमुख से मुलाकात के बारे में अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि ”मैं लालू जी से मिलता रहता हूं. इसमें कुछ भी नया नहीं है.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटकों के बीच सीट बंटवारे का फैसला ‘‘कुछ दिनों में’’ लिया जाएगा. कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं. RJD ने आयोजित की गई पार्टी की राज्य और केंद्रीय संसदीय दल की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष को उम्मीदवारों पर निर्णय लेने और समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठजोड़ की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकृत कर दिया था.
ये भी पढ़ें– Kejriwal Arrest: CJI चंद्रचूड़ की पीठ ने केजरीवाल की याचिका पर नहीं की सुनवाई, स्पेशल बेंच के पास जाने का निर्देश
RJD ने तय किये उम्मीदवार: RJD की ओर से अपने उम्मीदवारों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के लिए संभावित उम्मीदवारों को टिकट आवंटित कर दिए गए हैं. गया लोकसभा सीट के लिए राजद प्रमुख से कथित तौर पर पार्टी का चुनाव चिह्न प्राप्त कर रहे बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सर्वजीत के पिता ने 1990 में गया सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
किसे मिलेगी औरंगाबाद सीट: सूत्रों ने यह भी दावा किया कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) छोड़ने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को RJD के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो यह राजद को कांग्रेस के साथ सीधे टकराव की ओर ले लाएगा क्योंकि कांग्रेस औरंगाबाद सीट को उन चुनिंदा सीट में से एक मानती है जहां वह चुनाव में विरोधी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें– क्या जेल जाकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल? चला सकेंगे सरकार ? जानें क्या कहता है कानून
RJD सूत्रों के अनुसार लालू ने जिन अन्य सीट पर उम्मीदवार तय किया है उनमें बक्सर भी है, जहां से पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं रामगढ़ से विधायक सुधाकर को उतारे जाने की संभावना है. चर्चा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद कुख्यात अपराधी से नेता बने मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा सीट से मैदान में उतारने पर भी सहमत हो गए हैं. शुक्ला दो बार के विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अशोक महतो की पत्नी को राजद प्रमुख की तरफ से मुंगेर लोकसभा सीट के लिए टिकट दिए जाने का आश्वासन मिलने की भी चर्चा है.