All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab News: नवजोत सिद्धू समेत कांग्रेस के तीन पूर्व अध्यक्षों ने अपनी ही पार्टी पर उठाए ये गंभीर सवाल, बोले हो CBI जांच

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की घोषणा करना वाल है। ऐसे में राजनीति जोरों पर है। पंजाब में कांग्रेस के कांग्रेस के तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षो ने पूर्व की अपनी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले और 2020 में जहरीली शराब से मारे गए 114 लोगों के मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इसमें नवजोत सिंह भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें– Patanjali Foods ने 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट, सालभर में दे चुका है 39% रिटर्न

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस के तीन पूर्व प्रदेश प्रधानों ने अपनी ही पार्टी के शासनकाल में हुए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले (Post Matric Scholarship Scam) और 2020 में जहरीली शराब (poisonous liquor scandal) से मारे गए 114 लोगों के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), शमशेर सिंह दूलो और मोहिंदर केपी ने इस संबंध में शुक्रवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwari Lal Purohit) से मिलकर उनको एक मांगपत्र भी सौंपा। बता दें कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत पर आरोप लगे थे और वे इन दिनों जेल में हैं।

ये भी पढ़ें– 2 रुपये की राहत के बाद और सस्ता हुआ पेट्रोल, इन शहरों में घटे दाम, जारी हुए नए रेट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरवार को ही धर्मसोत और उनके बेटों की 4.58 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गई है।

राज्यपाल से मिलने के बाद दूलो ने कहा कि राज्य की एजेंसी घोटाले की जांच सही से नहीं कर सकती है इसलिए उन्होंने राज्यपाल से सीबीआइ जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें– Domino’s Franchise: डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते हैं 3 लाख, कितना चाहिए निवेश और स्पेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

उन्होंने आरोप लगाया कि चन्नी सरकार ने जाते-जाते जिन संस्थानों ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का पैसा खाया था, जिनसे पैसे की वसूली करनी थी और उन पर एफआइआर दर्ज करने के बजाय सभी को माफ कर दिया था। वहीं, सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार को वित्तीय मुद्दे पर घेरा। आप सरकार ने दो वर्षों में ही 91,000 करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top