All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

कोटा में पढ़ाई कर रही छात्रा ने खुद ही रची अपनी किडनैपिंग की साजिश, फिरौती में पिता से मांगे 30 लाख रुपये; क्या थी वजह

Kota Kidnapping Case: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से 21 साल की छात्रा की कैडनैपिंग के मामले में पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे.

Kota Kidnapping Case: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से हाल ही में 21 साल की एक युवती के किडनैपिंग की खबर आई थी. युवती का एक फोटो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा के लिए उसे 30 लाख रुपये जुटाने थे और इस अपहरण की पूरी कहानी उसने खुद ही लिख ली थी. पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम के दौरान वह इंदौर में थी. पुलिस के एक आला अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें मुख्तार अंसारी के गैंगस्टेर केस में 26 साल बाद आया फैसला, 10 साल की सजा; 5 लाख का जुर्माना

किडनैपिंग के समय इंदौर में थी युवती

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि कोटा पुलिस ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी की निवासी काव्या (21) के कथित अपहरण को लेकर मामला दर्ज किया है और इंदौर पुलिस की अपराध निरोधक शाखा इसकी जांच में सहयोग कर रही है. दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान कुछ CCTV फुटेज मिले हैं, जिनसे इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि कथित अपहरण के घटनाक्रम के दौरान युवती इंदौर में थी.

एक युवक से भी पूछताछ

उन्होंने यह भी बताया कि कोटा पुलिस ने इंदौर में जांच के दौरान एक युवक से पूछताछ की है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक यह युवक मध्यप्रदेश के सागर का रहने वाला है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि काव्या और उसके एक पुरुष मित्र की इंदौर में तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस के मुताबिक काव्या की मां उसे कोटा के एक छात्रावास में छोड़कर गई थी, लेकिन वह पिछले साल महज तीन दिन कोटा में रही थी. पुलिस के अनुसार युवती अपने माता-पिता को तस्वीरें और संदेश भेजकर विश्वास दिला रही थी कि वह अब भी कोटा में ही है.

ये भी पढ़ें–Onion Price Hike: नवरात्र खत्म होते ही रुलाने लगी प्याज, चार दिन में दोगुने-तिगुने हुए दाम

कोटा में दर्ज कराई थी शिकायत

काव्या के माता-पिता मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहते हैं और हाल ही में जब उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती और अपनी बेटी के हाथ-पैर बंधे होने की तस्वीर मिली, तो वे चौंक गए. काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च को कोटा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. कोटा की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के मुताबिक पुलिस को जांच में पता चला कि आखिरी बार काव्या मंगलवार शाम इंदौर में नजर आई थी.

दोस्त कर रहा जांच में सहयोग

उन्होंने जांच के हवाले से बताया कि कोटा में अपनी मां द्वारा एक छात्रावास में छोड़े जाने के बाद काव्या इंदौर चली गई और वहां अपने दो पुरुष मित्रों के साथ रह रही थी. पुलिस के अनुसार, काव्या का एक दोस्त जांच में सहयोग कर रहा है और उसने पुलिस को बताया कि काव्या और उसका एक अन्य मित्र विदेश जाना चाहते थे, लेकिन उनके पास पर्याप्त रकम नहीं थी इसलिए उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण का नाटक रचा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top