समर स्पेशल ट्रेनें सीतामढ़ी, दानापुर, हावड़ा, झांसी, बीना, मदार,पुणे समेत तमाम देश के शहरेां को संचालित होंगी. इन ट्रेनों का संचालन 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है.
Summer special trains. भारतीय रेलवे गर्मियों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें.
ये भी पढ़ें– 1700 रुपये रोजाना में राजधानी से सफर, फाइव स्टार में रुकें और करें वैष्णो देवी के दर्शन, साइट सीन भी शामिल
समर स्पेशल ट्रेनें सीतामढ़ी, दानापुर, हावड़ा, झांसी, बीना, मदार, पुणे समेत तमाम देश के शहरों को चलेंगी. इन ट्रेनों का संचालन 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है.
स्पेशल ट्रेन 04004 नई दिल्ली-अशोक नगर स्पेशल रेलगाड़ी 10 अप्रैल और 18.07.2 जुलाई को दिल्ली से चलेगी. वापसी दिशा में 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली स्पेशल 14 अप्रैल और 22 जुलाई को अशोक नगर से चलकर नई दिल्ली पहुंचेगी. सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे फरीदाबाद, आगरा छावनी, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तथा बीना स्टेशनोa पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.
ये भी पढ़ें– Godrej Properties ने तीन दिन के भीतर बेचे 3,000 करोड़ के घर, शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार
ट्रेन नंबर 01471/01472 पुणे -दानापुर -पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलेगी. जो पुणे से 01471, (गुरुवार एवं रविवार), दिनांक 11 अप्रैल, 14 अप्रैल, 02 मई एवं 05 मई संचालित होगी. वहीं दानापुर से 01472, (शुक्रवार एवं सोमवार), 12 अप्रैल, 15 अप्रैल, 03 मई एवं 06 मई को संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 01491/01492 पुणे –हजारत निज़ामुद्दीन -पुणेसुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से 01491, प्रत्येक शुक्रवार दिनांक 12 अप्रैल से 28 जून संचालित होगी. हजारत निज़ामुद्दीन से ट्रेन नंबर 01492, प्रत्येक शनिवार दिनांक 13 अप्रैल से 29.06 जून तक चलेगी.
ये भी पढ़ें– Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन
ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी -श्री गंगानगर वन वे विषेश ट्रेन गुवाहाटी से गाड़ी सं. 05616 15 अप्रैल (सोमवार ) को चलेगी.
ट्रेन नंबर 02381/02382 दानापुर -बीकानेर -दानापुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन दानापुर से 02381, प्रत्येक बुधवार 17 अप्रैल से 24 अप्रैल संचालित होगी. बीकानेर से ट्रेन संख्या 02382, प्रत्येक शनिवार 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 09609/09610 मदार -हावड़ा –मदार, मदार से 09609, प्रत्येक सोमवार 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी. हावड़ा से 09610, प्रत्येक मंगलवार 16 अप्रैल से 23अप्रैल तक चलेगी.