डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया क्यों गिर रहा है, ये पूछे जाने पर निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें : पंजाब हरियाणा में कहर बरपाएगा मौसम, राजस्थान में गरजेंगे बादल, UP-बिहार में आसमान से बरसेगी ‘आग’, IMD का अलर्ट
नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया क्यों गिर रहा है? इस सवाल का निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिर्फ रुपया ही नहीं बल्कि दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाएं अच्छी हालत में नहीं हैं. विश्व में आर्थिक अनिश्चितता है. रुपए के साथ ही दुनिया के कई देशों की मुद्रा भी गिर रही है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था और डॉलर की स्थिति सख्त हो जाती है, तो उसके मुकाबले रुपया अस्थिर हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Zomato को बड़ा झटका! फिर मिला GST डिमांड नोटिस, ₹11.81 करोड़ भरने का आदेश
निर्मला सीतारमण ने कहा कि येन और यूरो के मुकाबले हमारी आर्थिक स्थिति की तुलना में रुपया स्थिर रहता है. न सिर्फ रुपया बल्कि अन्य मुद्राओं में भी उतार-चढ़ाव है. वैश्विक अनिश्चितता बढ़ रही है.