आपत्तिजनक बयान के मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. आयोग ने केसीएआर के अगले दो दिन तक प्रचार पर रोक लगा दी है. कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में यह एक्शन लिया गया है. केसीआर पर प्रतिबंध आज रात आठ बजे से लागू होगा, जो अगले 48 घंटे तक लागू रहेगा. इस दौरान वो मीडिया में कोई स्टेटमेंट तक नहीं दे सकेंगे. वो किसी पब्लिक मीटिंग या रैली का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें– Tata Group की इस कंपनी को मिला 25 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, गुरुवार को शेयर पर रखें नजर
नई दिल्ली. आपत्तिजनक बयान के मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. आयोग ने केसीएआर के अगले दो दिन तक प्रचार पर रोक लगा दी है. कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में यह एक्शन लिया गया है. केसीआर पर प्रतिबंध आज रात आठ बजे से लागू होगा, जो अगले 48 घंटे तक लागू रहेगा. इस दौरान वो मीडिया में कोई स्टेटमेंट तक नहीं दे सकेंगे. वो किसी पब्लिक मीटिंग या रैली का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
ये भी पढ़ें– ये हैं पतंजलि के वो 14 प्रोडक्ट, जिनके लाइसेंस हुए सस्पेंड, रोज आप करते हैं इन्हें इस्तेमाल, देखें पूरी लिस्ट
चुनाव आयोग के नोटिस में कहा गया, “आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि के. चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में अपनी प्रेस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक आरोप लगाए थे.” चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए के चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया था. आयोग ने कहा था कि केसीआर को उनके भाषण को लेकर पहले भी कई सलाह और निर्देश जारी किये गये थे.
ये भी पढ़ें– GST Collection: अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे अधिक GST राजस्व संग्रह, 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 9 अप्रैल को शिकायत पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी थी. आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए के चंद्रशेखर राव को आज रात 8 बजे से 48 घंटे के लिए किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और इंटरव्यू, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया.