Indegene का IPO 6 मई को खुलने वाला है और 8 मई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी, लाइफसाइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। Indegene IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ से 1,842 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 3 मई को Indegene ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 13 मई को हो सकती है।
Indegene IPO के खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 263 रुपये या अपर प्राइस बैंड 452 रुपये से 58.19 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं। Indegene IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है।
ये भी पढ़ें– Slone Infosystems IPO को पहले ही दिन मिला इन्वेस्टर्स का शानदार रिस्पांस, जीएमपी चेक करें
Indegene में कौन है सबसे बड़ा शेयरहोल्डर
प्राइवेट इक्विटी फर्म इंफोसिस के को-फाउंडर नादाथुर एस राघवन के मालिकाना हक वाली Nadathur Fareast Pte Ltd फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 23.64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Indegene में सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसके बाद वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल के निवेश वाली सीए डॉन इनवेस्टमेंट्स है, जिसके पास 20.42 प्रतिशत शेयर हैं। Indegene दवा विकास और क्लीनिकल ट्रायल्स, रेगुलेटरी सबमिशंस, फार्माकोविजिलेंस व कंप्लेंट मैनेजमेंट, और प्रोडक्ट्स की बिक्री और माकेटिंग के साथ बायोफार्मास्यूटिकल, उभरती बायोटेक और मेडिकल डिवाइसेज कंपनियों को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें– IPO Calendar: अगले सप्ताह 9 आईपीओ खुलेंगे और 4 की होगी लिस्टिंग, व्यस्तता से भरा रहेगा प्राइमरी मार्केट
IPO में 1.68 करोड़ नए शेयर होंगे जारी
Indegene के पब्लिक इश्यू में 760 करोड़ रुपये के 1.68 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,081.76 करोड़ रुपये के 2.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में Group Life Spring, BPC Genesis Fund I SPV, BPC Genesis Fund I-A SPV और CA Dawn Investments (कार्लाइल की एक एंटिटी) के पार्टनर्स के रूप में मनीष गुप्ता, डॉ. राजेश भास्करन नायर, अनीता नायर, विदा ट्रस्टीज (Fig Tree Trust के ट्रस्टी), अपनी क्षमता के मुताबिक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी, आईपीओ में नए शेयर जारी करके हासिल होने वाली आय में से 391.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी ILSL Holdings Inc का कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 102.9 करोड़ रुपये को मैटेरियल सब्सिडियरी Indegene Inc के पूंजीगत खर्चों के लिए रखा जाएगा। बाकी के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें– Kotak Mahindra Bank Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड
Indegene IPO में इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश
इंडीजीन आईपीओ के एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख निवेशक स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, डेस्टिनेशंस इंटरनेशनल इक्विटी फंड, ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड और कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट हैं। इसके अलावा, एसबीआई म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पॉन लाइफ इंडिया, व्हाइटओक कैपिटल, डीएसबी म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड सहित एसेट मैनेजमेंट कंपनियां भी एंकर बुक में निवेशक रहे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।