All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm का दिसंबर तिमाही में बढ़ा घाटा, रेवेन्यू में हुआ 88 फीसदी का इजाफा

paytm

Paytm Q3 Result: पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत घाटा 778.5 करोड़ रुपये हो गया है.

Paytm Q3 Result: पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत घाटा 778.5 करोड़ रुपये हो गया है. पेटीएम ने शुक्रवार रात को शेयर मार्केट को इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 535.5 करोड़ रुपये रहा था. 

Read MoreE-Shram के तहत बैंक खाते में डाले गए 1000 रुपये, अब इस तारीख को आएगी अगली किस्त

इंटीग्रेटिड ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व (Integrated operating revenue) करीब 88 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 772 करोड़ रुपये रहा था. 

कंपनी ने दी जानकारी
पेटीएम ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 89 फीसदी बढ़ गया और दूसरी तिमाही की तुलना में यह 34 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हो गई. मर्चेंट भुगतान में दर्ज की गई वृद्धि से परिचालन राजस्व बढ़ा.”

Read MoreRail Budget 2022: रेल मंत्रालय को बजट में 140367.13 करोड़ आवंटित, मिनटों में जानें कहां कितना होगा खर्च

पेटीएम पेमेंट सेवाओं में 60 फीसदी की बढ़त
इसके अलावा 31 दिसंबर 2021-22 को समाप्त तिमाही में उपभोक्ताओं को पेटीएम की भुगतान सेवाएं 254 करोड़ रुपये से 60 फीसदी बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गईं. वही, व्यापारियों को भुगतान सेवाएं समीक्षाधीन तिमाही में 269 करोड़ रुपये से दोगुनी से अधिक 586 करोड़ रुपये हो गईं.

लॉन्च किया था आईपीओ
कंपनी ने मार्केट में हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया है. कंपनी के शेयर्स की बात करें तो पिछले 1 महीने में शेयर की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 26.04 फीसदी यानी 335 रुपये लुढ़क गया है. इसके अलावा पिछले 4 महीनों में कंपनी के शेयर्स में 38.95 फीसदी यानी 607.90 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 

952.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ शेयर
पिछले 5 दिनों का शेयर का रिटर्न देखे तो इसमें करीब 3.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 952.90 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top