अगर आप आईएएस अधिकारी या अन्य कोई अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे.
आईएएस या पीसीएस बनने का सपना हर कोई देखता है और अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या उनका यह सपना घर में रहकर पूरा नहीं हो सकता है. अभ्यर्थियों के मन में यह डर होता है कि वे घर पर सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी कैसे करे. इस लेख में हम यही बताने वाले है कि कैसे घर पर रहकर कैसे तैयारी कर सकते है.
यूपीएससी के डेटा के अनुसार, सीएस की परीक्षा को पास करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी 23 से लेकर 28 के होते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसी उम्र के आसपास तैयारी शुरू कर सकते हैं. अभ्यर्थी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे जैसे सिविल सर्विसेज एग्जाम क्या होता है, इसके लिए योग्यता क्या है और कैसा सिलेबस है. बेसिक क्लियर होने के बाद ही अभ्यार्थी सही रणनीति बना सकते हैं. आईएएस प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम की तैयारी में फर्क होता है, जैसे कि प्रीलिम्स के लिए काफी सारी जानकारी चाहिए होंगी. मेन्स के लिए अभ्यार्थी को किसी भी टॉपिक की बहुत गहराई तक जानकारी होनी जरूरी है. अभ्यर्थी को तैयारी करने के लिए उन किताबों का अध्ययन करना चाहिए, जो टॉप क्लास हो और इन किताबों का अध्ययन दो बार कम से कम करना चाहिए. पहली बार में अभ्यर्थी एक-एक करके सारे चैप्टर पढ़े और दोबारा में सिर्फ मुख्य चैप्टर ही पढ़ें. सिविल सर्विसेज की परीक्षा में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से पेपर 1 में कम से कम 30-40 सवाल पूछे जाते है, इसकी तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को रोजाना अच्छे समाचार पत्र और मैगजीन पढ़नी चाहिए.