Multibagger Stock 2022: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए बिगबुल का स्पेशल शेयर लकी साबित हो सकता है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने मैन्युफैक्चरिंग & इंजीनियरिं कंपनी के शेयर खरीदे हैं. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में विस्तार से.
Rakesh jhunjhunwala portfoilio stock: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. शेयर बाजार के निवेशकों की नजर शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर हमेशा ही रहती है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही शेयर के बारे में जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. 69.60 रुपये के इस शेयर में काफी दम है.
ये भी पढ़ें– Senco Gold IPO : निवेश का शानदार मौका, ज्वेलरी बेचने वाली बड़ी कंपनी ला रही IPO
बिगबुल की हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह स्टॉक है- मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC limited) का. दरअसल राकेश अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो के जरिए एनसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है. यानी इस शेयर में राकेश की बड़ी हिस्सेदारी है. आइए जानते हैं इस शेयर के इतिहास और आगे की चाल के बारे में.
जानिए कितने रुपये का है शेयर?
अब बात करते हैं इस शेयर की कीमत की. बीएसई पर एनसीसी के शेयर बुधवार को 0.71% की गिरावट के साथ 69.60 रुपये पर बंद हुए. इसके बाद से बाजार में अवकाश है. यानी मौजूदा कीमत पर एनसीसी का बाजार मूल्यांकन 4,244.53 करोड़ रुपये है. एक साल में इस स्टॉक में अच्छा सुधार देखने को मिला है.
राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी?
एनएसई और बीएसई एक्सचेंजों पर एनसीसी के नए शेयरहोल्डिंग के दिए गए आंकड़े से यह पता चलता है कि डेटा से पता चला है कि इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर या मार्च 2022 तक 2.62% है. वहीं, दिसंबर 2021 तक रेखा की शेयरधारिता 1.16 करोड़ इक्विटी शेयर या एनसीसी में 1.90% थी. वहीं, एनसीसी में राकेश की हिस्सेदारी 6,67,33,266 इक्विटी शेयरों या एनसीसी के 10.94% पर स्थिर बनी हुई है. यानी इसमें दोनों की हिस्सेदारी मजबूत रूप में है.
राकेश ने जोड़े 44 लाख नए शेयर
राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली के पास इस कंपनी के अब कुल 82,733,266 शेयर हैं जबकि अभी कुछ महीने पहले दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे. यानी राकेश झुनझुनवाला ने NCC के 44 लाख नए शेयर पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. ऐसे में आम निवेशक भी इस शेयर में खरीदारी के लिए बुलिश हैं.
ये भी पढ़ें– Share Market: लंबे ब्रेक के बाद होगा तगड़ा मुनाफा! बस इन स्टॉक में लगाना होगा पैसा
राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार इस कंपनी में दिसंबर 2015 में अपनी पत्नी रेखा के जरिए निवेश किया. इसके बाद साल 2016 के मार्च में उन्होंने खुद के नाम पर और हिस्सेदारी ली.