केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को बनारस के एक गांव में पड़े गोबर के ढेर को साफ किया. एक महिला ने केंद्रीय मंत्री से गोबर हटाने की अपील की तो वह खुद ही उसे साफ करने लगीं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी के सिकरौल गांव के लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, स्मृति ईरानी बनारस के सिकरौल गांव में स्वच्छता अभियान का जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान एक महिला ने उनके पास आकर अपने घर के सामने पड़े गोबर के ढेर को हटवाने की अपील की. फिर क्या था केंद्रीय मंत्री ने खुद फावड़े से गोबर हटाना शुरू कर दिया. केंद्रीय मंत्री को गोबर हटाते देख भाजपा कार्यकर्ता भी गोबर हटाने लगे. कुछ ही मिनटों में महीनों से पड़ा गोबर साफ हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के घर में बेटी की शादी पड़ी हुई है. उसके घर के सामने गोबर का ढेर लगा हुआ था. बारात आने से पहले वह उसे साफ करवाना चाह रही थी लेकिन गोबर के ढेर को साफ नहीं किया जा सका था. स्मृति ईरानी महिला के घर के पास से गुजरने लगीं तो उसने इसे हटवाने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने भी महिला के निराश नहीं किया. गोबर का ढेर हट जाने के बाद महिला ने स्मृति ईरानी का धन्यवाद किया.
स्मृति ईरानी का खुद से गोबर साफ करने की चर्चा गांव के साथ पूरे इलाके में फैल गई. जिसने भी सुना सभी ने केंद्रीय मंत्री की जमकर तारीफ की. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री होकर भी स्मृति ईरानी ने खुद फावड़े से गोबर को साफ किया. उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी के दौरे पर हैं. वह यहां पर विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंची हैं. इसी क्रम में वह गांव भी पहुंची थी. बनारस में समय-समय पर केंद्रीय मंत्रियों को दौरा होता रहता है. यहां पर कई विकास की परियोजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. जब से पीएम मोदी यहां के साथ बने हैं तब से इलाके का विकास कार्य तेजी से करवाया जा रहा है.