All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

India’s Top Destination: गर्मियों में धार्मिक यात्रा का प्लान तो जानें वाराणसी समेत कौन सी जगह हैं टॉप लिस्ट में शामिल?

India’s Top Pilgrimage Destinations: ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वाराणसी, तिरुपति, पुरी, अमृतसर जैसे तीर्थस्थलों को टॉप पर जगह दी है.

Top Pilgrimage Destinations: अगर आपका भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान है तो जान लें कि कौन सी जगह को लिस्ट में टॉप पर जगह दी गई है. ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें वाराणसी, तिरुपति, पुरी, अमृतसर जैसे तीर्थस्थलों को टॉप पर जगह दी है. ट्रैवल सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. 

यह भी पढ़ें Income Tax E-Filing Portal: फिर टैक्सपेयर्स को करना पड़ रहा E-Filing वेबसाइट में दिक्कतों का सामना, टैक्स विभाग ने इंफोसिस से समस्या दूर करने को कहा

कल्चरल डेस्टिनेशन में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा
ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल-2022’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में 3.5 गुना के इजाफे के साथ श्रीनगर ने 2022 में कल्चरल डेस्टिनेशन के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है. इस तरह की बुकिंग में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. 

पहलगाम भी कल्चरल डेस्टिनेशन में शामिल
आपको बता दें जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीनगर के अलावा, जम्मू-कश्मीर में पहलगाम और जम्मू को भी भारत में शीर्ष सांस्कृतिक स्थलों में स्थान दिया गया है.

यह भी पढ़ेंCredit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट

आध्यात्मिक केंद्र में वाराणसी सबसे ऊपर
इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच ओयो के बुकिंग आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक, भारत के शीर्ष पांच सांस्कृतिक स्थलों में श्रीनगर, पहलगाम, बोधगया, शिरडी और जम्मू शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2022 में लोगों का आध्यात्मिक केंद्र में वाराणसी लोकप्रिय तीर्थ स्थलों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरडी का नंबर आता है.’’

सांस्कृतिक पर्यटन का हमेशा रहेगा ज्यादा योगदान
ओयो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्पाद और मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, ‘‘भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था में सांस्कृतिक पर्यटन का हमेशा से ही मुख्य योगदान रहा है.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top