All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

हफ्ते में दो दिन होश खो बैठते हैं उबर के कस्टमर, बुधवार को तो लैपटॉप तक छोड़ जाते हैं

uber

उबर इंडिया के डायरेक्टर (सेंट्रल ऑपरेशंस) नितिश भूषण ने कहा कि सामान खो जाना किसी के लिए भी तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है लेकिन जब आप उबर से यात्रा करते हैं तो आपके पास हमेशा ट्रेस करने का ऑप्शन होता है जिससे आप अपना भूला हुआ सामान वापस पा सकते हैं…

कई लोगों को भूलने की आदत होती है. आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि बाजार से कई सामान खरीदे हों और कुछ सामान वहीं भूलकर चले आए हों. ऐसी ही एक रिपोर्ट कैब में सामान छोड़ने वालों को लेकर आई है. इस रिपोर्ट में कैब में छूटने वाले उन सामानों की लिस्ट है जिन्हें लोग सबसे ज्यादा भूल जाते हैं.

राइड-हेलिंग एप ने एक रिपोर्ट में कहा कि लोग आधार कार्ड, कॉलेज सर्टिफिकेट, बर्थडे केक और यहां तक कि जिम वाला 5 किलो का डंबल तक कैब में छोड़ जाते हैं. 

सबसे ज्यादा छूटने वाले सामान

इनके अलावा फोन, स्पीकर, हेडफोन, वॉलेट और बैग तो ऐसे सामान थे जो उबर कैब में छूट जाने वाले सामानों की लिस्ट में सबसे ऊपर थे. इसके अलावा अन्य वस्तुओं में किराने का सामान (ग्रॉसरी), वॉटर बॉटल और फोन चार्जर आदि शामिल थे

उबर की तरफ से जारी किए जाने वाले ‘लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स’ के मुताबिक सामान्य चीजों के अलावा लोग घेवर (एक तरह की मिठाई), बांसुरी, बाइक हैंडल, क्रिकेट बैट, स्पाइक गार्ड जैसी चीजें भी भूल जाते हैं.

इंडेक्स के जरिए में कई अन्य जानकारियां भी सामने निकलकर आईं. जैसे सबसे ज्यादा बर भूले जाने वाले सामान कौन-कौन से हैं और सबसे अधिक भुलक्कड़ शहर कौन सा है. इसके अलावा इतनी तक जानकारी है कि हफ्ते का कौन सा दिन, साल का कौन सा समय ऐसा है जब उबर राइडर सबसे ज्यादा सामान भूल जाते हैं.

सबसे भुलक्कड़ शहर

उबर के रिलीज में ये निकलकर आया कि मुंबई सबसे भुलक्कड़ शहर है और भुलक्कड़ शहरों की लिस्ट में ये लगातार दूसरी बार टॉप पर है. वहीं दिल्ली-NCR और लखनऊ भी पीछे नहीं हैं.

यदि कोई अपनी ट्रिप के दौरान अपना कोई सामान भूल जाता है तो राइडर इंसाइट्स द्वारा समर्थित लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स का उद्देश्य लोगों को मजाक में इंफॉर्मेटिव तरीके से एजुकेट करना है. जानकारी उबर एप में दिए गए एक बटन से हासिल की जा सकती है.

इंडेक्स से पता चलता है कि लोग शनिवार को अपने कपड़े भूल जाते हैं और बुधवार को अपना लैपटॉप भूल जाते हैं. भारतीयों के दिन का सबसे भुलक्कड़ समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक का समय है.

उबर इंडिया के डायरेक्टर (सेंट्रल ऑपरेशंस) नितिश भूषण ने कहा कि सामान खो जाना किसी के लिए भी तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है लेकिन जब आप उबर से यात्रा करते हैं तो आपके पास हमेशा ट्रेस करने का ऑप्शन होता है जिससे आप अपना भूला हुआ सामान वापस पा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top