All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to Buy: हफ्ते के एक्शन के बाद ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स पर दी खरीदारी की राय, तैयार है लिस्ट

stock_market

Stocks to Buy: इन स्टॉक्स में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में पैसा लगाकर दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है. इस लिस्ट में Indian Hotels,TCS, SBI, LIC, Dr reddys जैसे स्टॉक्स शामिल हैं.

Stocks to Buy: पूरे हफ्ते के एक्शन के बाद ब्रोकरेज रिपोर्ट ने इन दमदार और सॉलिड स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में पैसा लगाकर दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है. इस लिस्ट में Indian Hotels,TCS, SBI, LIC, Dr reddys जैसे स्टॉक्स शामिल हैं. अगर आप भी बाजार की वॉलैटिलिटी में दमदार और सॉलिड स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं तो ब्रोकरेज रिपोर्ट में से किसी एक शेयर को चुन सकते हैं. 

1. TCS

इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट का पहला स्टॉक है टीसीएस. टाटा ग्रुप का दमदार आईटी शेयर, जो हमेशा ब्रोकरेज की रडार पर रहता है. ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने इस शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है और 3800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. अगर आप पिछले 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे ये शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस शेयर ने 165 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

2. LIC

अपने लिस्टिंग प्राइस से 24 परसेंट टूट चुके इस स्टॉक पर अभी भी ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है. बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि ये शेयर 930 रुपए का लेवल छू सकता है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

3. Dr Reddy’s

फार्मा कंपनी का दमदार शेयर डॉ रेड्डी. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 4950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 5099 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं जेफरीज ने इस शेयर पर बाय की रेटिंग दी है और 5036 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

4. Indian Hotels

इस शेयर में पैसा लगाने के 2 ट्रिगर्स हैं. पहला एक तो ये टाटा ग्रुप का शेयर है और दूसरा इसमे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 284 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने भी इस शेयर पर बाय की रेटिंग दी है और 278 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

5. State Bank of India

इस पर ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 615 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा एडलवाइस सिक्‍युरिटीज ने एसबीआई पर खरीदारी की सलाह के साथ 640 रुपये का टारगेट रखा है. इस शेयर में 42 परसेंट तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top