All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

CM बनते ही एक्शन में शिंदे, मुख्यमंत्री के रूट पर नहीं होगा विशेष प्रोटोकॉल, पुलिस को दिए निर्देश

CM Eknath Shinde, Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि मुख्यमंत्री के रूट पर वीआईपी मोमेंट जैसी कोई चीज नहीं होगी. इसके साथ ही सीएम के रूट पर कोई भी गाड़ियां ज्यादा देर तक नहीं रुकवाई जाएंगी और रास्तों पर सुरक्षाबल भी कम रखें जाएंगे.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने आज शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारियों को एक बड़ा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले या फिर उनके आने जाने वाले रूट पर कोई विशेष प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं है. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी. इस मामले में सीएम शिंदे ने पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से भी चर्चा की है.

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के कई विधायकों के बगावत करने के बाद राज्य में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महा विकास अघाड़ी सरकार सत्ता से बाहर हो गई और 29 जून सीएम उद्धव ठाकरे को पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके एक दिन बाद एकनाथ शिंदे ने राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ ली थी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि मुख्यमंत्री के रूट पर वीआईपी मोमेंट जैसी कोई चीज नहीं होगी. इसके साथ ही सीएम के रूट पर कोई भी गाड़ियां ज्यादा देर तक नहीं रुकवाई जाएंगी और रास्तों पर सुरक्षाबल भी कम रखें जाएंगे.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा काफिले के चलते ट्रैफिक को रोकने से लोगों को काफी परेशानी होती है,उनके महत्वपूर्ण काम में देरी होती है.. एंबुलेंस फंस जाती है,तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है यह आम लोगों की सरकार है जिसमें आम नागरिकों को वीआईपी से ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top