उन्नाव, जागरण संवाददाता। जिले के हसनगंज क्षेत्र के कामन सर्विस सेंटर संचालक ओम प्रकाश सिंह रविवार को एक पल में देश-दुनिया में छा गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में उनका नाम लेकर काम की तारीफ की तो जनपद ही नहीं देश भर में सराहना मिली।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में संचार क्रांति की प्रगति के संबंध में ओमप्रकाश के प्रयासों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव में एक हजार से अधिक ब्राड बैंड कनेक्शन स्थापित किए हैं। उन्होंने अपने कामन सर्विस सेंटर के आसपास निश्शुल्क वाईफाई जोन बनाया है। जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश का काम इतना बढ़ा है कि बीस लोगों को उन्होंने नौकरी दे रखी है। गांव के स्कूल अस्पताल व तहसील आदि तक ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंचा कर ओमप्रकाश डिजिटल इंडिया का सपना साकार कर रहे हैं। ओमप्रकाश सिंह व उनकी पत्नी पदमिनी देवी कामन सर्विस सेंटर की शुरुआत हसनगंज के महंदीखेड़ा में 2019 में की थी। वहीं तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री की सराहना उन्नाव की मेहनत और प्रतिभा को मिली है।
प्रधानमंत्री के दिल्ली में हुए कार्यक्रम से ली थी प्रेरणा ओमप्रंकाश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सराहना किए जाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के एक कार्यक्रम को दिल्ली में संबोधित किया था जिसमें भारत इंटरनेट की जानकारी मिली थी। मैंने 2015 में कामन सर्विस सेंटर शुरू किया था।
वह बताते हैं कि उस समय कामन सर्विस सेंटर में इंटरनेट नेटवर्क की समस्या से मैं स्वयं परेशान था। नेट न कनेक्ट होने के कारण सेंटर का काम पिछड़ता था। दिल्ली से आने के बाद दूर संचार निगम के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि गांव तक फाइबर लाइन है, जिसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। तब मैंने अपने गांव हसनगंज में भारत नेट की शुरुआत की।
जब पूरे गांव को वाईफाई जाेन से जोड़ लिया तो ब्लाक के सभी गांवों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने का प्रयास भारत नेट के सहयोग से शुरू किया और सफलता मिली। पहले चरण में अस्पताल, ब्लाक, तहसील, थाना और विद्युत उपकेंद्रों को जोड़ सफल होने के बाद गांवों को जोड़ा। इस बीच 2020 और 2021 में कोरोना काल आ गया जब स्कूल कालेज सब बंद हो गए। उस समय हमारे गांव के बच्चों ने भारत नेट के सहयोग से आनलाइन क्लासेस का लाभ लिया। उन्होंने हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।