नई दिल्ली. ग्लोबल हेल्थ ट्रीटमेंट के विकल्पों तक पहुंच को सक्षम बनाने और विदेश में भी कैशलेस इलाज की सुविधा दिलाने के लिए फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGII) ने अपने नए स्वास्थ्य उत्पाद, FG हेल्थ को लांच किया है. कंपनी ने यह शुरुआत रिटेल दिग्गज फ्यूचर ग्रुप और वैश्विक बीमाकर्ता जनरली के संयुक्त उद्यम के साथकिया है. FG Health Elite दावा करता है कि वे पॉलिसीधारकों को वैश्विक सुरक्षा और कल्याण सहित स्वास्थ्य देखभाल विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेंगे, जो आमतौर पर पारंपरिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में शामिल नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें – RBI की सख्ती, 2 बैंकों पर नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया जुर्माना, आपका बैंक तो शामिल नहीं?
FG Health Elite के अनुसार, वे व्यक्तियों को 75 लाख रुपए और 1 करोड़ से लेकर 6 करोड़ रुपए तक, 50 लाख के गुणक में बीमा राशि के विकल्प प्रदान करते हैं. यह वैश्विक सुरक्षा के साथ-साथ चिकित्सा बिलों, घर पर डॉक्टर बुलाने, ओपीडी उपचार और मानसिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए अधिकतम कवरेज प्रदान करते हैं. आजीवन नवीनीकरण की संभावना के साथ FG Health Elite के लिए पॉलिसी की अवधि एक से तीन वर्ष तक होती है.
क्या कहा FGII की सीएमओ ने
फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस की सीएमओ रुचिका मल्हान वर्मा के अनुसार, पिछले कुछ दशकों में चिकित्सा प्रौद्योगिकी में जबरदस्त विकास हुआ है, जो बेहतर विकल्प और स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि यह योजना वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि एफजी हेल्थ एलीट भारतीयों को भौगोलिक सीमाओं से मुक्त विदेशों में भी उपचार का लाभ उठाने का मौका देगा
ये भी पढ़ें – अब नहीं शेयर कर पाएंगे Netflix का पासवर्ड.
क्या है कंपनी की प्लानिंग
कंपनी ने कहा है कि इस योजना के तहत, पॉलिसीधारक मूल्य वर्धित सेवाओं और वेलनेस रिवार्ड पॉइंट सहित वेलनेस लाभ के भी पात्र होंगे. इन सेवाओं का लाभ एफजी इंश्योर ऐप से लिया जा सकता है. मूल्य वर्धित सेवाओं में टेली-परामर्श, वेबिनार, वेलनेस सामग्री, फिटनेस और वेलनेस वाउचर और हेल्थ चेकअप शामिल है. अगर कोई बीमाधारक साल में एक भी क्लेम नहीं करता तो उसे प्रीमियम पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी.
91 दिनों से अधिक के बच्चे भी हैं इस बीमा के पात्र
कंपनी ने बताया कि यह बीमा पॉलिसी 8 से 65 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. इसके अलावा 91 दिनों से अधिक के बच्चे भी इस पॉलिसी में कवर किए जाएंगे. FG Health Elite के तहत परिवार के अधिकतम 15 सदस्यों को कवर किया जा सकता है.