All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब नहीं शेयर कर पाएंगे Netflix का पासवर्ड

Netflix यूजर्स, पहले एक दूसरे के साथ अपना पासवर्ड शेयर कर काम चला लेते थे. लेकिन अब अगर आपको Netflix यूज करना है तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा

सैन फ्रांसिस्को. लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए ‘प्रोफाइल ट्रांसफर’ फीचर की घोषणा की है जिसे वैश्विक स्तर पर सभी सदस्यों के लिए शुरू किया गया है. कंपनी ने कहा कि ‘मच रिक्वे स्टिड’ फीचर यूजर्स को अपनी व्यक्तिगत रिकमेंडेशन्स, हिस्ट्री देखने, माई लिस्ट, सेव्ड गेम्स और अन्य प्राथमिकताओं को एक नए खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देती है, जब वे अपनी सदस्यता शुरू करते हैं.

ये भी पढ़ें – RBI की सख्ती, 2 बैंकों पर नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया जुर्माना, आपका बैंक तो शामिल नहीं?

जैसे ही उनके खाते में ‘प्रोफाइल ट्रांसफर’ पहुंच योग्य होगा, उपयोगकर्ताओं को ईमेल के माध्यम से एक सूचना प्राप्त होगी. इस बीच, अपने यूजर्स के लिए एक विज्ञापन-समर्थित टियर पेश करने के लिए, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह कई देशों में 3 नवंबर को ‘बेसिक विद ऐड्स’ स्ट्रीमिंग योजना शुरू करेगी.

लॉन्च के समय, विज्ञापन 15 या 30 सेकंड की अवधि के होंगे, जो शो और फिल्मों के पहले और दौरान चलेंगे. कंपनी ने कहा कि विज्ञापनदाता अपने विज्ञापनों को ऐसे कंटेंट पर प्रदर्शित होने से रोक सकेंगे जो उनके ब्रांड के साथ असंगत हो सकती है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top