All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC: सिर्फ 615 रुपये में टिकट बुक करके दक्षिण भारत घूमने का मौका, जानें तरीका

irctc

IRCTC Dakshin Bharat Tour Package: आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक तरफ हवाई टूर और एसी ट्रेनों के माध्यम से कई टूर पैकेज चलाता रहता है, वहीं दूसरी तरफ निम्न वर्ग के लोगों को पर्यटन की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए सस्ते टूर पैकेज भी लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए आईआरसीटीसी बहुत ही कम खर्चे में दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन के पैकेज की शुरुआत कर रहा है.

ये भी पढ़ें –कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रेुच्युटी क्या है, कैसे की जाती है ये कैलकुलेट

इस पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर 2022 से होगी, जो 22 नवंबर 2022 तक चलेगा. 9 दिन और 8 रातों के इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति को 17,640 रुपये देने होंगे. खास बात ये है कि इस यात्रा के लिए विभिन्न बैंकों के द्वारा हर महीने मात्र 615 रूपये की ईएएआई की व्यवस्था भी की गई है. ताकि निम्न आयुवर्ग तथा अन्य आयुवर्ग के लोग भी इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें –Aadhaar Card Update: UIDAI का खास प्लान, अब आधार कार्ड में होगा बड़ा बदलाव, हो गई पूरी तैयारी

IRCTC Dakshin Bharat Tour Package

दक्षिण भारत के इन स्थानों का भ्रमण

ये भी पढ़ें – Ration Card: राशन दुकानों पर अनाज के लिए बदले कानून, लाभार्थियों को अब 2 बार लगाना पड़ेगा अंगूठा

इसके पैकेज के अर्न्तगत रामेश्वरम मदुरई मल्लिकार्जुन और तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है. 

मिलेंगी ये सुविधाएं

ये भी पढ़ें – Diwali Train Ticket Booking: यह है कंफर्म टिकट बुक करने का सॉलिड जुगाड़, ट्राई करें, टिकट न मिले तो कहना

इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा स्थानीय यात्रा  तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है. 

ऐसे करें बुकिंग

बुकिंग पर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है. साथ ही साथ अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top