All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp से भेजते हैं Photo और Video? तो इस बात का हमेशा दें ध्यान! वरना पड़ेगा पछताना
3 घं पहले

whatapp

WhatsApp से हर रोज लाखों की संख्या में फोटो और वीडियो ट्रांसफर की जाती है। वैसे तो ब्लूटूथ, एनएफसी और बाकी तरीकों से भी फोटो और वीडियो को एक दूसरे के साथ साझा किया जा सकता है। लेकिन बाकी तरीकों के मुकाबले WhatsApp से फोटो भेजना आसान होता है। लेकिन WhatsApp से फोटो और वीडियो भेजने से फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। ऐसे में आपको फोटो और वीडियो शेयर करने के बाद पछताना पड़ सकता है। लेकिन आज हम आपको एक तरीका बताएंगे, जिससे WhatsApp से फोटो और वीडियो भेजने पर उसकी क्वॉलिटी खराब नहीं होगी।

कैसे WhatsApp से भेजें HD फोटो और वीडियो

सबसे पहले आपको अपने iPhone या एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।

इसके बाद वॉट्सऐप के टॉप राइड कार्नर पर दिखने वाली तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करने पर Storage and Data ऑप्शन को सेलेक्ट करना हगोा।

इसके बाद आपको Photo upload quality पर क्लिक करना होगा।

अब यहां से Best Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

एक बार Best Quality ऑप्शन चुनने के बाद Ok पर क्लिक करें।

अटैच ऑप्शन से भी भेज सकते हैं हाई क्वॉलिटी फोटो

वॉट्सऐप से हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

इसके बाद किसी कॉन्टेक्ट या ग्रुप चैट पर जाना होगा।

फिर फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए चैट बार में अटैच ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बादएंड्रॉइड फोन में से आप गैलरी से इमेज चुन कर सेंड कर सकते हैं।

नोट – मौजूदा वक्त में वीडियो या रील्स को बड़ी संख्या में एक दूसरे के साथ साझा किया जाता है। लेकिन ज्यादा MB वाली फाइल की साइज को वॉट्सऐप कर कर देता है, जिससे आसानी से फोटो को भेजा जा सके। लेकिन अगर आप हाई क्वॉलिटी वीडियो को भेजना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई सेटिंग के हिसाब से बदलाव करना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top