बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है. एलआईसी ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की. जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसियों को एलआईसी पोर्टल पर पंजीकृत किया है,
ये भी पढ़ें–देश में ‘डिजिटल रुपये’ से लेनदेन शुरू, जानें कैसे करें इस्तेमाल?
वे व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘Hi’ भेजकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. अब लोगों को हर छोटे-बड़े काम के लिए एलआईसी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही एलआईसी एजेंट के आने का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें–आधार से ई-केवाईसी कराना अब और भी आसान, जानें यूआईडीएआई ने क्या सुविधा दी?
एलआईसी व्हाट्सएप सेवाओं का लाभ कैसे उठाएं?
ये भी पढ़ें–Bank News: इन 3 बैंकों में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव!
जिन पॉलिसीधारकों ने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी पंजीकृत की है, वे व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘HI’ भेजकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें– आज मिलेगा निवेश मौका! सरकार पेश करेगी भारत बांड ETF की चौथी किस्त, जानिए डिटेल
निम्नलिखित स्क्रीन पॉलिसीधारकों को सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगी. सेवाओं के चयन के लिए विकल्प संख्या चुनें.
- प्रीमियम ड्यू
- ये भी पढ़ें–Gold Price Today: सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट; चेक करें आज का प्राइस
- बोनस की जानकारी
- नीति की स्थिति
- लोन एलिजिबिलीटी कोटेशन
- लोन रिपेमेंट कोटेशन
- लोन इंटरेस्ट ड्यू
- ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी महंगा, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आज का ताजा रेट
- प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र
- यूलिप -स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स
- एलआईसी सेवा लिंक
- ये भी पढ़ें– Top-10 Companies: जारी हो गई देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट, RIL रही टॉप पर, ADANI की भी ये कंपनियां रहीं शामिल
- ऑप्ट इन / ऑप्ट आउट सेवाएं
- एंड कनवर्सेशन