All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

बस एक खबर से रॉकेट बनकर उड़ा ये शेयर, होने लगी निवेशकों पर पैसों की बरसात!

BF Investment के शेयरों में आज एक बार फिर अपर सर्किट लग गया है. इस शेयर में आई तेजी के पीछे कंपनी द्वारा 30 दिसंबर को बीएसई के पास जमा कराई एक जानकारी है.

नई दिल्ली. बीएफ इन्वेस्टमेंट (BF Investment) के शेयरों में मंगलवार को एक बार फिर 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इस हफ्ते के लगातार दूसरे कारोबारी दिन पर कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. इसके शेयरों में बीएसई पर 420.10 रुपये और एनएसई पर 420.60 रुपये पर कारोबार बंद हो गया है. अपर सर्किट लगने का मतलब होता है कि आज इस शेयर में अब और खरीदारी नहीं हो सकती है. पिछले 7 कारोबारी सत्रों में ये शेयर 60 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

ये भी पढ़ें –  Share Market Today : दबाव में आज लुढ़क सकता है बाजार! Maruti, Zomato, Infosys, NTPC पर रहेगी नजर

दरअसल, कंपनी द्वारा पिछले साल 30 दिसंबर को बाजार को दी गई एक जानकारी के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. कंपनी ने बीएसई को बताया है कि उसके प्रमोटर शेयरों की डीलिस्टिंग करने जा रहे हैं. डीलिस्टिंग में कंपनी के शेयरों को खुले बाजार से हटा दिया जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो ये कंपनी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेयर मार्केट से हट जाएगी.

इससे शेयरों में तेजी क्यों
डीलिस्टिंग से पहले कंपनी के प्रमोटर्स को खुले बाजार में शेयरधारकों के पास मौजूद सारे शेयर खरीदने होंगे. यानी इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को निश्चित तौर पर रिटर्न मिलेगा. यही कारण है कि इसके शेयरों में बिक्री शुरू हो गई है ताकि निवेशक इस मौके का फायदा उठाकर अधिक-से-अधिक लाभ ले सकें. बीएफ इन्वेस्टमेंट ने फाइलिंग में बताया था कि अजिंक्य इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी, डीजीएम रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुंदरम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक साथ या अलग-अलग, जिस तरह भी संभव होगा शेयरों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेंगे. ये सभी बीएम इन्वेस्टमेंट के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: नए साल में मुनाफा कमाने के लिए नई इंट्राडे लिस्ट, ये 20 शेयर मचाएंगे धमाल! 

रिकॉर्ड डेट
अभी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया को मंजूरी मिलेगी या नहीं इस पर बोर्ड की बैठक होना बाकी है. इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी देनी है या नहीं यह तय किया जाएगा. अगर प्रस्ताव को अनुमति मिलती है तो रिकॉर्ड डेट भी तय की जाएगी. यह बैठक 4 जनवरी को आयोजित होनी है. बता दें कि बीएफ इन्वेस्टमेंट 2.5 अरब डॉलर के कल्याणी ग्रुप का हिस्सा है. इस कंपनी की स्थापना बीएफ यूटिलिटीज के बिजनेस को बांटकर हुई थी और इन्वेस्टमेंट बिजनेस इधर शिफ्ट कर दिया गया था. यह कंपनी 14 जनवरी 2011 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top