All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today : दबाव में आज लुढ़क सकता है बाजार! Maruti, Zomato, Infosys, NTPC पर रहेगी नजर

Today Share Market : भारतीय शेयर बाजार ने साल की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन आज ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में वह बढ़त गंवा सकता है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि निवेशकों पर ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर दिखेगा और वे बिकवाली की तरफ जा सकते हैं, जिससे सेंसेक्‍स एक बार फिर 61 हजार से नीचे उतर सकता है.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने साल 2023 के पहले कारोबारी सत्र में कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त पर कारोबार बंद किया, लेकिन आज बाजार फिर से ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का दबाव दिख रहा है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि उत्‍साह से भरे घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी आज निगेटिव हो सकता है और वे मुनाफावसूली की तरफ जा सकते हैं, जिससे बाजार को नुकसान उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy Today: नए साल में मुनाफा कमाने के लिए नई इंट्राडे लिस्ट, ये 20 शेयर मचाएंगे धमाल! 

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 327 अंक टूटकर 61,168 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 92 अंकों के नुकसान के साथ 18,197 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट से आज घरेलू निवेशक भी प्रभावित होंगे. पिछले सत्र में भी निवेशकों पर कारोबार की शुरुआत में दबाव दिखा था और ट्रेडिंग लाल निशान के साथ शुरू हुई थी, लेकिन बाद में उनका भरोसा बढ़ा और खरीदारी पर जोर दिया, जिससे बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा था.

एशियाई बाजार लाल निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.27 फीसदी की गिरावट दिख रही तो हांगकांग में 1.17 फीसदी की गिरावट है. ताइवान के बाजार में भी 0.67 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. दक्षिण कोरिया का बाजार 1.56 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा तो चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.31 फीसदी की गिरावट है.

इन शेयरों पर खास नजर
एक्‍सपर्ट का मानना है कि दबाव के बावजूद बाजार में आज निवेशकों की कई शेयरों पर निगाह रहेगी. इन हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले शेयरों में ICICI Lombard General Insurance, Infosys, NTPC, Bata India और Kotak Mahindra Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके स्‍टॉक पर आज निवेशकों की खास नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें – PM Kisan: नए साल पर किसानों को मिल सकता है तोहफा! इसी हफ्ते आ सकती है ₹2000 की 13वीं किस्त

विदेशी निवेशकों की बेरुखी कायम
भारतीय पूंजी बाजार से पैसे निकालने का सिलसिला विदेशी निवेशक नहीं थाम रहे और पिछले कारोबार सत्र में भी विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 212.57 करोड़ के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 743.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में तेजी लौटी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top