भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में दबाव दिख रहा है और निवेशक आज शुरुआत से ही बिकवाली व खरीदारी के बीच फंसे हैं. बाजार ने शुरुआत तो बढ़त से की लेकिन थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई. हालांकि, बाद में फिर बाजार में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें – BSNL की 5G सर्विस पर अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा बयान, इस तारीख को शुरू होगी सुविधा!
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने आज ग्लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद ट्रेडिंग की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन जल्द ही निवेशकों पर भी दबाव दिखने लगा और वे बिकवाली पर उतर आए. कोरोना से पहले ही दबाव में चल रहे शेयर बाजारों पर आज अमेरिकी जॉब मार्केट के निराशाजनक आंकड़ों का भी असर दिखा है. भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह लगातार दूसरे सत्र में गिरावट पर बंद हो चुका है.
सेंसेक्स आज सुबह 36 अंकों की बढ़त के साथ 60,389 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 16 अंक चढ़कर 18,008 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवेशकों पर आज शुरू से ही ग्लोबल मार्केट से मिल रहे निगेटिव सेंटिमेंट का दबाव था, जिसका असर थोड़ी देर बाद ही दिखना शुरू हो गया. हालांकि, निवेशकों ने दोबारा खरीदारी पर जोर दिया और सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर 60,500 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,021 पर ट्रेडिंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें – Today Gold Price : रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेगा सोना! बस 900 रुपये दूर, आज कितना बढ़ा दाम और क्या है ताजा रेट
किन कंपनियों में ज्यादा खरीदारी
निवेशकों ने आज बाजार खुलते ही हिंडाल्कों कंपनी के शेयरों में खरीदारी शुरू कर दी और कुछ ही देर बाद ये स्टॉक 1.46 फीसदी बढ़त के साथ टॉप गेनर की सूची में आ गया. दूसरी ओर सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में आज बिकवाली और मुनाफावसूली हावी रही और 2.02 फीसदी गिरावट के साथ ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गया.
किस सेक्टर में दिखी तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो फार्मा, मेटल, एफएमसीजी में आज उछाल दिख रहा है. हालांकि, आईटी, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में आज 0.4 फीसदी तक गिरावट है. आज निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर 0.1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें – RBI KYC Guidelines: क्या वीडियो आईडेंटिफिकेशन से पूरा हो जाएगा फ्रेश KYC प्रोसेस? आरबीआई ने दिया नया अपडेट
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के कुछ बाजार आज सुबह गिरावट पर खुलकर कारोबार कर रहे तो कुछ बाजारों में तेजी दिख रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज आज सुबह 0.10 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्केई 0.26 फीसदी टूट गया है. हालांकि, हांगकांग के बाजार में 0.40 फीसदी और ताइवान में 0.06 फीसदी की तेजी दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 0.70 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.19 फीसदी का उछाल है.