All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 304 अंक फिसला, 18 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी

Today Share Market: कारोबार के अंत में 304 अंक गिरकर 60,353 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 51 अंक टूटकर 17,992 के स्तर पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एफएमसीजी, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी नजर आई. पीएसई, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि एनबीएफसी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (Nifty) 51 अंक टूटकर 17,992 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें – IPO Market 2023 नए साल में फिर रफ्तार पकड़ेगा प्राइमरी मार्केट, ओयो-स्विगी समेत 50 से अधिक कंपनियां कतार में

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 फीसदी गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 18,042.95 अंक पर बंद हुआ था.

भारत में शिफ्ट होगा PhonePe का ऑफिस तो चुकाने पड़ेंगे 8,200 करोड़ के टैक्‍स
फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट इंक ने डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे को खरीद लिया है और अब उसका हेडक्‍वार्टर भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. लेकिन, यहां फोनपे का ऑफिस खोलने पर कंपनी को हजारों करोड़ का टैक्‍स चुकाना पड़ेगा. मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत में आने पर फोनपे प्राइवेट की वैल्‍यू में इजाफा होगा और इसके सभी शेयरधारकों को टैक्‍स के रूप में करीब 1 अरब डॉलर (8,200 करोड़ रुपये) चुकाने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड 80 डॉलर से नीचे उतरा, कई शहरों में सस्‍ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट

अमेजन और सेल्सफोर्स करेंगी बड़े पैमाने पर छंटनी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और कारोबारी सॉफ्टवेयर मैन्युफैक्चरर सेल्सफोर्स ने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है. ये कंपनियां महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान काफी अधिक संख्या में हुई भर्तियों को अब कम करना चाह रही हैं. अमेजन ने बुधवार को कहा था कि वह करीब 18,000 लोगों की छंटनी करेगी. वहीं सेल्सफोर्स ने कहा कि वह अपने वर्कफोर्स का दस फीसदी यानी करीब 8,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top