All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

कानपुर में पड़ रही जानलेवा ठंड, पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की मौत

Cold Wave in Kanpur: करीब एक सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड अब जानलेवा साबित हो रही. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो चुकी है. आलम यह रहा कि 15 मरीज तो हृदय रोग संस्थान में पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे, जबकि इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. ब्रेन अटैक से मरने वाले 3 मरीज तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए.

कानपुर. करीब एक सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड अब जानलेवा साबित हो रही. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो चुकी है. आलम यह रहा कि 15 मरीज तो हृदय रोग संस्थान में पहुंचने से पहले दम तोड़ चुके थे, जबकि इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. ब्रेन अटैक से मरने वाले 3 मरीज तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें – अब ग्रेटर नोएडा में कंझावला जैसा हादसा, ICU में भर्ती छात्रा के पास इलाज के पैसे नहीं; क्राउडफंड‍िंग से लाखों का ब‍िल चुका रहे दोस्‍त

कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार को इमरजेंसी और ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए. कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें. उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है जिसकी वजह से ब्रेन और हार्ट अटैक आ रहा है. उन्होंने लोगों से ठंड में बचने और समय पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद है. प्रो विनय कृष्णा ने बताया कि गुरुवार को 15 मरीज ब्रॉट डेड पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें – Weather Updates: शिमला से अधिक ठंडी दिल्ली, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

रात का तापमान 2 डिग्री तक पहुंचा
गौरतलब है कि कानपुर में लगातार भीषण ठंड पड़ रही है और तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सड़कों पर न के बराबर दिख रही हैं. न तो चौराहों पर अलाव जल रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top