All for Joomla All for Webmasters
केरल

केरल में नए वायरस से मचा हड़कंप, कई बच्चे चपेट में आए, ऑफलाइन क्लॉसेज बंद

Norovirus: कोरोना वायरस (Corona Virus) अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि अब खतरनाक नोरोवायरस (Norovirus) के मामले सामने आए हैं. केरल में नोरोवायरस के कई मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. केरल के एर्नाकुलम के बाद अब कोच्चि में नोरोवायरस के मामले सामने आए हैं. कोच्चि के स्कूल में कई बच्चों में नोरोवायरस के लक्षण देखने को मिले हैं. अब तक हुई जांच में 2 बच्चे नोरोवायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 15 अन्य बच्चों में भी इसके लक्षण दिख रहे हैं. आपको बता दें कि नोरोवायरस भी बिल्कुल कोरोना वायरस की तरह ही है. (Image: ANI)

ये भी पढ़ें– सैलरीड क्लास को बजट 2023 से ये हैं 5 उम्मीदें, क्या बढ़ेगी Income Tax की लिमिट?

नोरोवायरस के कई मामले मिलने के बाद से अब केरल सरकार की चिंता बढ़ गई है. इसके पहले एनार्कुलम में भी एक साथ 19 बच्चों में नोरोवायरस पाया गया. यहां पहले 2 बच्चों में नोरोवायरस की पुष्टि हुई उसके बाद कुल 19 बच्चे इससे संक्रमित मिले. कुछ बच्चों के परिजनों में भी इसके लक्षण देखने को मिले हैं. इंफेक्शन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन स्कूल बंद कर दिया गया है. उनकी क्लॉसेज अब ऑनलाइन चलेंगी. पिछले साल जून और नवंबर में भी नोरोवायरस के लक्षण देखने को मिले थे. (सांकेतिक फोटो)

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ ये सामान भी मिलेगा मुफ्त! जारी हुआ आदेश

नोरोवायरस एक वायरल बीमारी है. नोरोवायरस संक्रमण आंतों की सूजन, कुपोषण से जुड़ा है और लंबे समय तक बीमारी का कारण बन सकता है. विश्व स्तर पर एक अनुमान के मुताबिक नोरोवायरस के सालाना 68.5 करोड़ मामले देखे जाते हैं. जिसमें पांच साल से कम उम्र के बच्चों में 20 करोड़ मामले शामिल हैं. (सांकेतिक फोटो)

ये भी पढ़ें– Indian Railways में कंफर्म टिकट की उम्मीदें होंगी ज्यादा! रेलवे ने डेवेलप किया नया सॉफ्टवेयर, सफल रहा ट्रॉयल

नोरोवायरस से बचाव बहुत जरूरी है. यह दूषित पानी, दूषित भोजन और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. इसके शुरुआती लक्षणों में उलटी और दस्त शामिल हैं. वायरस के संपर्क में आने के एक या दो दिन बाद ही संक्रमित व्यक्ति को उलटी और दस्त की परेशानी शुरू हो जाती है. मरीज को उलटी जैसा अहसास होता और पेट में दर्द, बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द महसूस होता है. ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. (सांकेतिक फोटो)

ये भी पढ़ें– Budget 2023: एक फरवरी को पेश होने वाला है बजट, आसान भाषा में समझें अपने काम की बात

नोरोवायरस 60 डिग्री तापमान पर भी जिंदा रह सकता है. इसे पानी को उबालने से नहीं मारा जा सकता. इस वायरस से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि संक्रमित होने और ज्यादा उल्टी-दस्त होने से उनकी स्थिति गंभीर हो सकती है. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि नोरोवायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए. फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी में अच्छी तरह से धोना चाहिए. (सांकेतिक फोटो)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top